india vs australia 2023, IND vs AUS: इस बार ऑस्ट्रेलिया से हार जाएगा भारत… टीम इंडिया के पूर्व कोच ने क्यों कहा ऐसा – ind vs aus australia can win india more vulnerable at home this time says greg chappell

मेलबर्न: महान बल्लेबाज ग्रेग चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज जीत सकता है क्योंकि ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम कमजोर लग रही है। पंत सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद से लगभग पूरे साल नहीं खेल सकेंगे जबकि कमर की चोट से जूझ रहे बुमराह पहले दो टेस्ट से बाहर है।चैपल ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत सकता है। ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम कमजोर लग रही है। विराट कोहली पर बहुत अधिक दारोमदार होगा।’ हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने घुटने की चोट से उबरने के बाद रणजी ट्रॉफी के जरिए वापसी की और वह बृहस्पतिवार से नागपुर में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए टीम में हैं।चैपल ने कहा कि टर्निंग विकेटों पर नाथन लियोन की जगह एश्टन एगर को तरजीह दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘स्पिनरों की मददगार पिच होने पर एश्टन एगर को चुना जाना चाहिए क्योंकि ऊंगली की स्पिन अधिक सटीक होती है। अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए और वह तेज, सपाट लेग ब्रेक डालता था। बल्लेबाजों को पता होता था कि चूकने पर उनका विकेट गिर सकता है। एगर को भी यही करना होगा।’उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया को कई पहलुओं पर काम करना होगा। उन्होंने कहा, ‘डेविड वॉर्नर फॉर्म में नहीं है और भारत में उन्हें अपना टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर करना होगा। उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन को शानदार स्पिनरों के सामने खुद को परखना होगा। मार्नस लाबुशेन अपने कैरियर का पहला बड़ा टेस्ट देंगे।’ चैपल ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को अपनी प्रतिभा और हुनर का पूरा निचोड़ लगाना होगा।भारत में जीतना अब उतना मुश्किल नहीं है। अब नियमित दौरे हो रहे हैं और आईपीएल से काफी अनुभव मिल ही गया है।’Fact Check: Umran Malik और Mohammed Siraj के ‘तिलक बवाल’ पर सिर फोड़ रहे लोगों ने देखा आधा सच!Who is Mahesh Pithiya: चाय वाला ‘अश्विन’ पढ़ा रहा ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को स्पिन पढ़ने का पाठ, गरीबी इतनी कि घर में TV नहीं थीIND vs AUS: उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ही नहीं, इन्होंने भी तिलक लगाने से किया इनकार, फिर बवाल क्यों?