हाइलाइट्स:चोपड़ा ने कहा हनुमा विहारी जितने रन बना सकते हैं रविंद्र जडेजापूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहींचोपड़ा ने कहा कि गेंदबाजी और फील्डिंग का विकल्प भी देते हैं जडेजानई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला दिन भले ही बारिश के कारण धुल गया हो लेकिन भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी। टीम इंडिया ने मैच शुरू होने के एक दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी। इसमें दो स्पिनर्स- रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा- शामिल थे। हालांकि कुछ आवाजें उठने लगीं कि भारतीय टीम को अपनी टीम में बदलाव करने चाहिए। उनका कहना है कि बारिश के कारण क्योंकि पिच में काफी नमी होगी और ऐसे में सीम बोलर्स को उससे मदद मिल सकती है। अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि अपनी ऑलराउंड खूबियों के चलते रविंद्र जडेजा टीम में अपनी जगह बचा लेंगे। चोपड़ा ने कहा, ‘रविंद्र जडेजा को टीम से नहीं हटाया जाएगा। शार्दुल 15 में नहीं हैं, तो आपको हनुमा विहारी के साथ खेलना पड़ेगा। जड्डू शायद उस नंबर पर हनुमा विहारी जितने रन बना दें। इसके अलावा वह आपको गेंदबाजी और फील्डिंग का विकल्प भी देते हैं।’क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने चोपड़ा का कहना है कि विहारी इस टीम में थोड़ा सा मिसफिट हो सकते हैं क्योंकिन नंबर छह ऋषभ पंत के लिए सही पोजिशन है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप हनुमा को खिलाते हैं तो या तो आप उन्हें नंबर सात पर विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर मौका दें जिसका कोई तुक नहीं है। और अगर आप उन्हें नंबर छह पर मौका देते हैं तो ऋषभ पंत को नंबर 7 पर खेलना होगा, जिसका भी कोई तुक समझ नहीं आता।’आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि एक सीम गेंदबाज को टीम में शामिल करने का अर्थ है कि जडेजा पर इसका असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि यह बात भी ध्यान रखनी चाहिए कि टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को इन परिस्थितियों में नई गेंद के सामने संघर्ष करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैं चार तेज गेंदबाजों के साथ नहीं उतरूंगा। चार तेज गेंदबाज और रविचंद्रन अश्विन इन खिलाड़ियों के साथ नहीं उतरा जाएगा। इससे टेल (निचलाक्रम) काफी लंबा हो जाएगा। यह अभी से ऐसा मुकाबला लग रहा है जहां नंबर 5 से नंबर 8 तक के बल्लेबाज शायद टॉप 4 से अधिक रन बनाएं। ऐसा हो सकता है। इसलिए आपको बल्लेबाजी में गहराई चाहिए।’भारतीय टीम के सामने यह चुनौती जरूर होगी कि आखिर इस विकेट पर किस तरह के प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा जाए। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वह अपनी उसी चुनी हुई प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है।चोपड़ा को टीम में बदलाव की उम्मीद नहीं (BCCI)