India will play 200th T20 today against West Indies will be included in unique list with Pakistan

तारोबा: वनडे सीरीज जीतने के 48 घंटे के भीतर भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 फॉर्मेट में ढलते हुए पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी। युवा खिलाड़ियों के लिए यह खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा। भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती और टी20 फॉर्मेट में भी उसका पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर तिलक और यशस्वी को पहली बार भारतीय टी20 टीम में मौका मिला है और वे इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने पहली बैठक में संजू सैमसन पर भरोसा जताया है जिस पर यह विकेटकीपर बल्लेबाज खरा उतरना चाहेगा। रवि बिश्नोई की टीम में वापसी हुई है जो युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ स्पिन की बागडोर संभालेंगे। भारतीय टॉप ऑर्डर में ईशान किशन, शुभमनन गिल और यशस्वी जैसे बल्लेबाज हैं जबकि मिडल ऑर्डर में हार्दिक और सूर्यकुमार यादव के रहते बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत लग रहा है सिक्के की उछाल पक्ष में रहने पर भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम है। वेस्टइंडीज को टेस्ट और वनडे सीरीज हारने के बावजूद हल्के में नहीं लिया जा सकता। खेल के इस सबसे छोटे फॉर्मेट की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन टीम उलटफेर करने की ताकत रखती है। हालांकि, तीसरे वनडे में हार के बाद मेजबान टीम के हौसले पस्त होंगे।सुविधाओं पर सवाल उठाएभारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज दौर पर मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को इन मसलों का हल निकालने पर गौर करना चाहिए। हार्दिक ने कहा,’अगली बार जब हम यहां आएं तो चीजें बेहतर हो सकती हैं। यात्रा से लेकर हर चीज के प्रबंधन तक। पिछले साल भी कुछ परेशानियां हुई थीं। वेस्टइंडीज क्रिकेट को इस पर गौर करके यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जब कोई टीम दौरे पर आती है तो उसे लक्जरी नहीं चाहिए होती है, बल्कि मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखा जाना चाहिए।’ भारतीय टीम की त्रिनिदाद से बारबाडोस की देर रात की फ्लाइट करीब चार घंटे देरी से रवाना हुई जिससे सीरीज के पहले मैच से पूर्व खिलाड़ियों की नींद पूरी नहीं हुई।टी20 रैंकिंग्सभारत: 1वेस्टइंडीज: 7वेस्टइंडीज vs भारत हेड टु हेडकुल मैच: 25भारत जीता: 17वेस्टइंडीज जीता: 7नो रिजल्ट: 1नंबर्स गेम6 विकेट 17 रन देकर ओबेद मैकॉय ने लिए थे भारत के खिलाफ पिछले साल खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में। यह दोनों देशों के बीच सीरीज में बेस्ट बॉलिंग फिगर है200वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा आज भारत। केवल पाकिस्तान (223) ने भारत से अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैंसंभावित XIभारत: शुभमनन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खानवेस्टइंडीज: काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान),जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसफWI vs IND: चौंका देगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI! लंबे समय बाद दिखेंगे ये खिलाड़ी, इन 11 प्लेयर्स को मौका? IND vs WI: टेस्ट और वनडे के बाद अब टी20 की बारी, हार्दिक की कप्तानी वेस्टइंडीज पर हल्ला बोल की तैयारीबिहार के इसी गांव में खेलकर टीम इंडिया तक पहुंचे मुकेश कुमार