IPL के चलते WTC Final में भारत को कितना नुकसान, टीम इंडिया के दर्जन भर तो ऑस्ट्रेलिया के चार प्लेयर्स सामने – ricky ponting warns australia ahead of world test championship final vs india

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में विराट कोहली के विकेट पर आस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज की नजरें होंगी चूंकि उसका आत्मविश्वास आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद काफी बढ़ा है। सात जून से इंग्लैंड के ओवल पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पूर्वावलोकन के मौके पर ऑस्ट्रेलिया के सफलतम पूर्व कप्तान ने कहा, ‘एक महीने पहले बैंगलोर में आईपीएल मैच के दौरान मेरी विराट से बात हुई और उसने बताया कि वह महसूस कर रहा है कि अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आया है।’विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की गदा के अनावरण के मौके पर पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की नजरें उसके विकेट पर होगी। फाइनल मुकाबला भारत के शीर्षक्रम और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के बीच रहेगा और बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट की सौगात मिलेगी। भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल है। केएल राहुल नहीं है और बुमराह की कमी भी खलेगी, लेकिन मोहम्मद शमी फॉर्म में है और उम्मीद है कि दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतार सकेंगी वरना क्रिकेटप्रेमियों को बहुत निराशा होगी।’तीन IPL टीमें जिनके बाहर होने पर WTC फाइनल जीत सकता है भारतओवल की पिच घरेलू पिचों की तरह होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिलेगा । उन्होंने कहा,‘ओवल के हालात ऑस्ट्रेलिया के अनुकूल है और मुझे लगता है कि इसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिलेगा। आम तौर पर समझा जाता है कि मुकाबला भारतीय स्पिनरों और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बीच होगा लेकिन, ओवल की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है और तीसरे चौथे दिन से स्पिनरों की भूमिका होती है।’उन्होंने कहा, ‘इसे दो तरह से देखा जा सकता है। विराट आईपीएल में लगातार रन बना रहा है और उसका आत्मविश्वास बढा हुआ है जबकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इतना अधिक नहीं खेले हैं, लेकिन मानसिक तैयारी के साथ उतरेंगे। उन्होंने हालांकि पिछले कुछ अर्से में रन नहीं बनाये हैं और ना ही विकेट लिए हैं।’पोंटिंग ने कहा, ‘यहां खेल रहे भारतीय खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल के बारे में ही नहीं सोच रहे होंगे। निश्चित तौर पर उनके कार्यभार प्रबंधन का पूरा ख्याल रखा जा रहा होगा और अब प्लेऑफ तथा फाइनल ही बचा है तो खिलाड़ियेां के पास आराम का पर्याप्त समय है। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन इग्लैंड में हैं और हालात के अनुकूल ढल रहे हैं। सीन एबोट और माइकल नेसेर भी वहीं है ताकि किसी तेज गेंदबाज को चोट लगने पर वे तैयार रहें।’SRH vs RCB: क्लासेन के शतक के आगे क्यों ‘विराट’ है कोहली की सेंचुरी, समझें एक-एक पॉइंट