नई दिल्लीआईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण को लेकर बड़ा अपडेट आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टूर्नामेंट के शेड्यूल में एक बार फिर बदलाव कर सकता है। महामारी कोविड-19 की वजह से टूर्नामेंट को अचानक स्थगित करन पड़ा था। दरअसल, टूर्नामेंट के दौरान ही टीमों के खिलाड़ी कोविड की चपेट में आने लगे थे।टूर्नामेंट भारत में हो रहा था, जबकि 29 मैच खेले जा चुके हैं। आईपीएल-2021 के 31 मुकाबले अभी खेले जाने हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI 28 जून को IPL के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर सकता है। अब यह देखने वाली बात यह होगी 19 सितंबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर को फाइनल खेले जाने वाला ही शेड्यूल होता है या कोई बदलाव किया जाता है।विराट कोहली के पक्ष में इरफान पठान ने दी थी दलील, नाराज फैन ने बताया ‘चमचा’ और कर दी सवालों की बौछारबीसीसीआई टूर्नामेंट को कराने के लिए लगातार यूएई सरकार से संपर्क में है। बोर्ड चाहता है कि इंग्लैंड से सीरीज खेलने वाले प्लेयर्स को सीधे बायो बबल में शामिल कर लिया जाए, क्योंकि यूके से लौटने वालों के लिए क्वारंटीन समय पहले ही बड़ा रहेगा।Rohit Daughter Photo Viral: रोहित शर्मा ने खोला हैप्पीनेस का राज, इंस्टाग्राम पर शेयर की खास तस्वीर