नई दिल्लीराशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2022 के इंडियन प्रीमियर लीग में रीटेन नहीं किया है। राशिद खान आईपीएल में किसी दूसरी फ्रैंचाइजी के लिए नहीं खेले हैं। यानी राशिद खान इस साल आईपीएल की नीलामी में जाएंगे। राशिद की फिरकी के सामने दुनियाभर के बल्लेबाज असहज नजर आते हैं। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब नीलामी होगी तो उनके लिए फ्रैंचाइजी में काफी जोश देखा जाएगा। यहां यह बात भी ध्यान देने वाली है कि सिर्फ फ्रैंचाइजी के रिटेंशन का ऑफर देने से बात नहीं बनती, बल्कि खिलाड़ी को भी वह ऑफर मंजूर होना चाहिए। यहां यह बात निकलकर आ रही है कि राशिद खान फ्रैंचाइजी की ओर से दिए जा रहे ऑफर से खुश नहीं थे। क्योंकि इस बात की संभावना बहुत कम है कि सनराइजर्स इस अफगान स्पिनर को अपने साथ नहीं रखना चाहता था।देखें रिटेंशन की पूरी खबरतो, अभी तक जो खबर आई है उसमें केन विलियमसन इकलौते कैप्टड प्लेयर हैं जिन्हें सनराइजर्स ने रीटेन किया है। इसके अलावा दो अनकैप्टड खिलाड़ियों को रीटेन किया गया है। जम्मू-कश्मीर से अब्दुल समद और तेज गेंदबाज उमरान मलिक टीम के साथ हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए टीम को चार-चार करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यानी सनराइजर्स के 90 करोड़ के पर्स में से कुल 67 करोड़ रुपये बाकी हैं। यदि फ्रैंचाइजी तीन खिलाड़ी रीटेन करते हैं तो पहली पसंद को 15 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। राशिद ने साल 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने आईपीएल में 76 मैचों में कुल 93 विकेट लिए हैं। राशिद अपनी कसी हुई बोलिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कुल 6.33 रन प्रति ओवर के हिसाब से ही रन दिए हैं। टी20 क्रिकेट में यह कमाल का इकॉनमी माना जाएगा।