नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) पड़ोसी मुल्क होने के साथ-साथ क्रिकेट के मैदान पर भी कट्टर प्रतिद्विंद्वि हैं। जब भी दोनों टीम आपस में टकराती है तो मैदान पर रोमांच जबरदस्त होता है। मगर आपसी रिश्तों में खटास के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती।आईसीसी इवेंट्स (ICC events) में ही जंग होती है। सिर्फ इतना ही नहीं दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की एंट्री बैन है तो पाकिस्तान में पीएसएल (PSL) का आयोजन होता है।दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान पहुंची है। 4 मार्च से टेस्ट सीरीज से दौरे का आगाज हो रहा है, जहां तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेला जाना है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) ने मीडिया से बातचीत की है। जब उनसे पूछा गया कि इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में से कौन सी लीग बेस्ट है? इस पर उस्मान ने IPL को दुनिया की बेस्ट लीग बताया।उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) पाकिस्तान मूल के ही हैं। लंबे समय के बाद पाकिस्तान का दौरा करने का मौका मिलने पर ख्वाजा ने कहा कि, ‘IPL दुनिया की सबसे बेस्ट लीग है, इसकी किसी भी लीग से तुलना नहीं की जा सकती। IPL एकमात्र ऐसी लीग है जिसमें भारतीय खिलाड़ी खेलते हैं। यही इस लीग को विश्व की बेस्ट लीग बनाती है। आईपीएल और PSL के बीच कोई तुलना या मुकाबला ही नहीं है।’उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान के रावलपिंडी में पैदा हुए थे। कराची भी उनके दिल के नजदीक हैं, क्योंकि वहां उनके रिश्तेदार रहते हैं।