डबलिन: भारत और आयरलैंड के बीच शुक्रवार रात को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल के दौरान एक मौका ऐसा आया जब टीम इंडिया के दोनों बल्लेबाज क्रीज के एक ही छोर पर खड़े हो गए थे, बावजूद इसके आयरिश फिल्डर्स रन आउट करने में नाकाम रहे। दरअसल, हुआ यूं कि दूसरे ओवर में जोशुआ लिटिल गेंदबाजी करने आए। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाला यह युवा तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी जानता था, ऐसे में शुरुआती दो गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ सिर्फ एक रन ही बना पाए। अब तीसरी बॉल खेलने स्ट्राइक पर यशस्वी जायसवाल पहुंचे।हां-ना, हां-ना का चक्करजोशुआ लिटिल की तीसरी बॉल यशस्वी जायसवाल के थाई पैड्स से टकराकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई, जिसके बाद दोनों बल्लेबाजों के बीच रन के लिए कन्फ्यूजन देखने को मिला। जायसवाल रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और न ही अपने साथी बल्लेबाज को दौड़ते हुए देखा। ऐसे में यशस्वी जायसवाल दौड़ते हुए नॉन स्ट्राइक एंड पर जाकर खड़े हो गए।…और चूक गए रन आउट का मौकादोनों बल्लेबाजों के एक ही एंड पर खड़े हो जाने के बाद रन आउट होना तय था। यशस्वी जायसवाल ने तो वापसी की राह ही छोड़ दी थी, लेकिन गलत एंड पर थ्रो ने उन्हें बचा लिया। इसके बाद मिड ऑफ से दोबारा थ्रो कीपर की तरफ किया गया, जहां गायकवाड मुश्किल में आ सकते थे, लेकिन दस्तानों में ठीक से कलेक्ट नहीं करने के कारण रन आउट का दूसरा मौका भी आयरलैंड ने गंवा दिया। इस तरह एक ही बॉल पर दोनों बल्लेबाज रन आउट से बचे और अंत में लेग बाई के रूप में एक रन भी मिल गया।DLS के आधार पर भारत दो रन आगेटॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने सात विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में भारत ने बारिश के कारण खेल बाधित होने तक 6.5 ओवर में दो विकेट पर 47 रन बना लिए थे और डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर भारतीय टीम दो रन आगे है। जीत के लिए 140 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत काफी तेज रही । यशस्वी जायसवाल ने 23 गेंद में 24 रन बनाे जबकि रूतुराज गायकवाड़ 19 रन बनाकर नाबाद है। आयरलैंड के क्रेग यंग ने जायसवाल और तिलक वर्मा (0) को आउट किया।IND vs IRE, 1st T20I: जहां से छोड़ा था वहीं से की शुरुआत, टी20 में डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा के आगे थर्राया आयरलैंड