IRE vs IND: वो 3 प्लेयर्स जिन्होंने खुद नहीं सोचा था, उनकी टीम इंडिया में जगह बन जाएगी – 3 players who were lucky enough to be picked in indian cricket team vs ireland t20i series

शाहबाज अहमद​अपने घरेलू और आईपीएल करियर के दौरान 72 टी-20 खेल चुके शाहबाज बैट-बॉल दोनों से योगदान देते हैं। बल्ले से उनका औसत केवल 23.06 है और स्ट्राइक रेट 126.83 है, जिसमें उनके नाम दो अर्द्धशतक हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं लगा पाता। गेंद के साथ, बाएं हाथ के स्पिनर ने 7.41 की इकॉनमी रेट से 47 विकेट लिए हैं। इन सबके बावजूद शाहबाज को आयरलैंड टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम में जगह मिल गई है।आवेश खान​जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह आयरलैंड टी-20 सीरीज के लिए भारत की प्रमुख तेज गेंदबाजी तिकड़ी होंगे। अवेश खान को भी स्क्वॉड में जगह मिली है, जो पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में नहीं हैं। आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए नौ मैच में 9.76 की इकॉनमी रेट से केवल आठ विकेट लिए थे। 26 वर्षीय खिलाड़ी की निरंतरता, सटीकता और गति में काफी गिरावट आई। आवेश ने 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 9.1 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट ही लिए हैं और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को लगातार चुनौती देने में सक्षम भी नहीं हैं।मुकेश कुमारएक महीने के भीतर-भीतर मुकेश कुमार भारतीय टीम के लिए पहले टेस्ट और अब वनडे डेब्यू भी कर चुके हैं। यह देखना बाकी है कि क्या वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी-20 मैच खेलते हैं या नहीं। बहरहाल अब उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी जगह दे दी गई है। बिहार का रहने वाला यह तेज गेंदबाज बंगाल के लिए क्रिकेट खेलता है। 29 साल के मुकेश ने 33 टी-20 मैचों में 8.11 की इकॉनमी रेट से 32 विकेट लिए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 28.68 भी बहुत प्रभावशाली नहीं है। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 10 मैच में पांच बार तो उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।