IRE vs IND: संजू सैमसन का रौद्र अवतार, नंबर चार पर खेली ताबड़तोड़ पारी, एशिया कप के लिए ठोक दी दावेदारी – ireland vs india sanju samson played superb inning vs ireland in 2nd t20 international

डबलिन: आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया। एशिया कप के लिए स्क्वॉड की घोषणा होने से ठीक एक दिन पहले संजू सैमसन ने खुद को साबित कर दिखाया। रविवार को खेले गए दूसरे मैच में रुतुराज गायकवाड (58 रन, 43 बॉल, 6 फोर, 1 सिक्स) ने टी-20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी फिफ्टी लगाई। इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली पारी खेल रहे रिंकू सिंह (38 रन, 21 बॉल, 2 फोर, 3 सिक्स) ने भी हाथ दिखाए। भारत ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 185/5 का स्कोर खड़ा किया। मगर दोनों स्टार्स के बीच अगर संजू सैमसन की पारी को भुला दिया जाए तो केरल के इस विस्फोटक बल्लेबाज के साथ अन्याय होगा। नंबर चार पर बैटिंग करते हुए सैमसन ने 26 रन पर 40 रन ठोके।गायकवाड-संजू ने संवाराइससे पहले भारत ने तेज शुरुआत की कोशिश की, लेकिन उसने पावरप्ले में ही यशस्वी जायसवाल (18) और तिलक वर्मा (1) का विकेट गंवा दिया। कुल 34 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद रुतुराज और संजू सैमसन ने पारी को संवारा। रुतुराज एक छोर पर जमे हुए थे, लेकिन गिरते रनरेट को उठाने का जिम्मा नए बल्लेबाज संजू ने उठाया। बाएं हाथ के पेसर के खिलाफ टी-20 में संजू चार बार आउट हुए थे, इसलिए आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने जोश लिटिल को अटैक पर लगा दिया। हालांकि यह फैसला उलटा पड़ गया जब पारी के उस 11वें ओवर में तीन चौके और एक छक्के के साथ संजू ने कुल 18 रन बटोर डाले। संजू तेजी से अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे तभी स्पिनर बेन वाइट अटैक पर आए और संजू को बोल्ड कर दिया।टीम इंडिया की शानदार जीतभारत केपांच विकेट पर 185 रन के जवाब में आयरलैंड की टीम आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी, जिसमें एंड्रयू बालबर्नी ने 51 गेंद में 72 रन बनाए। कप्तान जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने मिलकर छह विकेट निकाले। कृष्णा ने अपने पहले ओवर में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लोरकान टकर को पवेलियन भेजा। वहीं लेग स्पिनर बिश्नोई ने हैरी टेक्टर को गुगली पर आउट किया। आयरलैंड का स्कोर पावरप्ले के बाद तीन विकेट पर 31 रन था। बालबर्नी ने अकेले मोर्चा संभालते हुए 51 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। मार्क एडेयर ने 15 गेंद में 23 रन की पारी खेली।IRE vs IND highlights: भारत ने जीती टी-20 सीरीज, आयरलैंड हारा लगातार दूसरा मैच, रिंकू सिंह चमके Rinku Singh ने पहली ही पारी में काटा गदर, छक्के-चौके में किया डील, इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री