केविन ओब्रायन – 4 विकेटआयरलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी, केविन ओ’ब्रायन ने भारत के खिलाफ चार विकेट लिए हैं, जो संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं। 2009 विश्व टी-20 में जब आयरलैंड ने पहली बार भारत के खिलाफ खेला तो उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, उनके सभी विकेट 2018 में दो मैच की टी-20 इंटरनेशनल श्रृंखला में आए। उन्होंने शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना और रोहित शर्मा सरीखे बल्लेबाजों को आउट किया है। ओ’ब्रायन ने तीन टेस्ट, 153 एकदिवसीय और 110 टी-20 के बाद 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जिसमें कुल मिलाकर लगभग 6000 रन और 172 विकेट शामिल थे।क्रेग यंग – 4 विकेटदाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्रेग यंग 2022 सीरीज में भारत के खिलाफ आयरलैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक थे। पहले मैच में उन्होंने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को निपटाया तो दूसरे मुकाबले में एक ही ओवर में दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को आउट किया। भारत ने उस पारी में 225 रन बनाए। क्रेग यंग की इकॉनमी रेट (8.75) ओ’ब्रायन से बेहतर है। 33 वर्षीय खिलाड़ी पर मौजूदा सीरीज में नजरें होंगी।पीटर चेज – 5 विकेटक्रेग यंग ने 2022 में जो हासिल किया, वो कमाल पीटर चेज 2018 में कर चुके थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के नाम 15.40 की औसत से पांच विकेट हैं। चेज के खाते में एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े शिकार हैं। आठ साल के लंबे करियर के बाद चेज ने साल 2022 में सिर्फ 28 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था।