Ishan Kishan: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलेंगे ईशान किशन, कप्तान रोहित ने बताया कहां करेंगे बैटिंग? – ishan kishan will play in first odi vs new zealand confirmed captain rohit sharma

हैदराबाद: ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 210 रनों की पारी खेली थी। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज थे। इसके साथ वह वनडे में सबसे दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। इस पारी के बाद भी भारत के अगले वनडे मुकाबले में ईशान बेंच पर बैठने को मजबूर हो गए। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगेन्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में ईशान किशन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। कप्तान रोहित शर्मा ने इसकी पुष्टि कर दी है। लेकिन उन्हें ओपनिंग करने को नहीं मिलेगा। वह मध्यक्रम में खेलेंगे। मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, ‘किशन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और मुझे खुशी है कि बांग्लादेश में उस शानदार पारी के बाद उसे यहां मौका मिलेगा।’राहुल ने लिया है ब्रेकश्रीलंका के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल विकेटकीपर के रूप में खेल रहे थे। शादी की वजह से वह न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह ही ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। राहुल 5वें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ईशान ने अभी तक 10 वनडे खेले हैं और एक बार भी नंबर-4 से नीचे बल्लेबाजी नहीं की। वह दो बार ओपनिंग करने उतरे हैं। वहीं 4 बार नंबर-3 और 3 बार नंबर-4 पर खेलने आए हैं। क्यों शार्दुल की हुई वापसीइस सीरीज में शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा हैं। मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक श्रीलंका के खिलाफ भारत की पसंदीदा तेज गेंदबाजी तिकड़ी थी। इनके साथ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में शामिल करें तो भारत का निचला क्रम काफी लंबा हो जाता है। रोहित ने कहा कि शार्दुल ठाकुर को इस मुद्दे का हल निकालने के लिए टीम में वापस लाया गया है लेकिन यह उन क्षेत्रों में शामिल है जिस पर विश्व कप से पहले टीम को काम करना होगा।Ind vs Nz 1st ODI: श्रीलंका के बाद अब न्यूजीलैंड की बारी, टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगी चुनौतीIND vs NZ: टीम इंडिया को लगी नजर! श्रेयस अय्यर इंजर्ड होकर वनडे सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका