ishan kishan or ks bharat who will be team india wicket-keeper in wtc final

लंदन: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला एक हफ्ते से भी कम समय में शुरू होने वाला है। 7 जून से ओवल के मैदान पर टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की चुनौती होगी। इस फाइनल से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम इंडिया के सामने बड़ी टेंशन है। टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम तो सेट है। लेकिन प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर को लेकर अभी भी बड़ा सवाल बना हुआ है। रोहित शर्मा की टीम के पास ईशान किशन (Ishan Kishan) और केएस भरत (KS Bharat) के रूप में दो विकल्प हैं।केएस भरत के पास मैच प्रैक्टिस नहींकेएस भरत आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। सिर्फ एक मुकाबले में साहा को चोटिल होने की वजह से वह सब्स्टीट्यूट के रूप में कीपिंग करने उतरे थे। लेकिन बल्लेबाजी एक बार भी नहीं की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल टेस्ट डेब्यू किया था। वहां वह अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर पाए थे। लेकिन उनकी कीपिंग अच्छी थी।ईशान के पास टेस्ट का अनुभव नहींटीम इंडिया के पास विकेटकीपर के रूप में दूसरा विकल्प ईशान किशन का है। उन्हें चोटिल केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया था। ईशान ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी वह टीम के साथ थे। हालांकि आईपीएल 2023 में ईशान मुंबई के सभी मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। 15 मैचों में उनके बल्ले से 30.27 की औसत और 142.76 की स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए।किसे मिलेगा प्लेइंग इलेवन मौका?ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद ही टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर का स्थान खाली हुआ था। मैच प्रैक्टिस को देखें तो ईशान की जगह टीम में बनती है। इसके साथ ही वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। टीम के टॉप ऑर्डर में एक भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है। यह बात भी ईशान किशन के साथ जाती है। वह पंत की तरह गेंदबाजों पर अटैक भी कर सकते हैं। वहीं अगर टीम मैनेजमेंट सिर्फ विकेटकीपिंग को प्राथमिकता देती है तो भरत का चयन तय है।IND vs AUS: WTC फाइनल में इन 2 इंडियंस का खेलना है पक्का, रिकी पोंटिंग ने बताया कौन होगा X फैक्टरGT vs MI: क्रिस जॉर्डन से ये उम्मीद नहीं थी! गेंदबाजी में तो पिटे ही, ईशान किशन को भी चोटिल कर दियाWTC Final में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, रवि शास्त्री और दिनेश कार्तिक ने इस प्लेयर पर लगाया दांव