क्या गजब माहौल है। एक ओर जहां बॉक्स ऑफिस पर गदर-2 के साथ सनी पाजी की जबरदस्त वापसी हुई है तो इधर भारतीय क्रिकेट फैंस का भी इंतजार खत्म हो गया है। एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप के लिए जिस जसप्रीत बुमराह की जरूरत थी वह लौट आया है। रोचक बात यह है कि फिल्म में पाकिस्तान में जाकर जहां तारा सिंह यानी सनी देओल अपनी फैमिली के लिए गदर मचाते हैं तो दूसरी ओर कुछ ही दिन बाद एशिया कप 2023 में पाकिस्तान से दो-दो हाथ होने हैं। तब बुमराह के पास गदर मचाने का मौका होगा, जिसका ट्रेलर उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले ही ओवर में दो विकेट झटकते हुए दिखा दिया है। आइए समझते हैं चोट से पहले वाले से बाद वाला बुमराह कितना घातक है…