नई दिल्लीसुनील गावस्कर टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशाम की पारी से काफी प्रभावित नजर आए। नीशाम ने मंगलवार को ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। गावस्कर का कहना था कि नीशाम की पारी ने ही इस अहम मुकाबले में मुख्य अंतर पैदा किया। गावस्कर ने यह भी कहा कि नीशाम को जॉनी बेयरस्टो से राहत मिली। बेयरस्टो ने नीशाम का कैच पकड़ते हुए बाउंड्री को छू लिया था। हालांकि 72 वर्षीय सुनील गावस्कर ने बाएं हाथ के इस खिलाड़ी की तारीफ की। गावस्कर ने कहा कि नीशाम का बल्ले और गेंद से जबर्दस्त प्रदर्शन उन्हें केन विलियमसन ऐंड कंपनी का अहम हिस्सा बनाता है। स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में उन्होंने न्यूजीलैंड की इंग्लैंड पर पांच विकेट की जीत के बाद कहा, ‘क्या पारी थी। उन्होंने करीब 240 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वह गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहे थे। उन्हें किस्मत का साथ मिला जब जॉनी बेयरस्टो का कैच बाउंड्री के ऊपर चला गया और यह सिक्स बना गया। लेकिन, बेशक उनमें क्षमता और प्रतिभा है। वह बड़े हिटर हैं, वह अच्ची गेंदबाजी कर सकते हैं और केन विलियमसन ने उन पर भरोसा जताया और इंग्लैंड की पारी का 20वां ओवर फेंकने के लिए दिया। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि जिमी नीशम अपने टैलंट के साथ न्याय कर रहे हैं।’इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को अबू धाबी में बेहद कड़ा मुकाबला खेला गया। 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने शुरुआत में दो विकेट जल्दी गिर गए थे। इसके बाद डेरिल मिचेल ने 47 गेंद पर 72 रन की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही नीशाम ने 11 गेंद पर 27 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।