नई दिल्ली भारत ने साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इस ऐतिहासिक जीत के बाद कोहली को उसी साल वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला।इसके बाद विराट को आईपीएल 2008 के पहले एडिशन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने साथ जोड़ा। आईपीएल में आरसीबी की ओर से डेब्यू करने वाले विराट 13 साल बाद भी उसी फ्रैंचाइजी के साथ हैं। आईपीएल के पहले एडिशन में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिला था। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल उनमें से एक हैं जिन्होंने आईपीएल के पहले एडिशन में खेला था।ENG vs PAK : खतरे में विराट कोहली का 8 साल पुराना रेकॉर्ड, वनडे में सबसे तेज 4 हजार रन बनाएगा ये बल्लेबाज!अकमल उस समय राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे जिसने 2008 में ट्रोफी अपने नाम की थी। कामरान ने आईपीएल 2008 के दौरान जिस युवा कोहली को देखा था उसके बारे में अपने अनुभव बताए हैं। कामरान ने सवेरा पाशा नाम के यूट्यूब चैनल पर ‘हार्ड टॉक विद कामरान अकमल’ शो के दौरान कहा, ‘ मैंने जब आईपीएल का पहला एडिशन खेला था उस समय मैं विराट कोहली को देखकर हैरान था। मुझे आश्चर्यचकित था कि इतनी कम उम्र में ये क्या क्रिकेट खेलेगा।’पेसर मोहम्मद शमी की बिटिया आइरा का क्यूट डांस वीडियो वायरल, कैफ बोले-शानदार बेबोअकमल ने कहा कि साल दर साल कोहली ने खुद के प्रदर्शन को निखारा और आज वह युवाओं के रोल मॉडल हैं। बकौल अकमल, ‘ उन्होंने (कोहली) खुद को अब बदल लिया है। वह अब युवाओं का रोल मॉडल बन चुके हैं।’ कोहली का निकनेम चीकू है। Smriti Mandhana Stunning Catch : स्मृति मंधाना ने बाउंड्री पर ‘सुपरवुमेन’ बन पकड़ा अद्भुत कैच, लोग बोले- ‘Fly Smriti fly’अकमल ने विराट की आलोचना करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि क्या दूसरा कप्तान भारत को आईसीसी ट्रोफी दिला सकता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद कोहली की कप्तानी की जमकर आलोचना हो रही है।कामरान ने कहा, ‘ वह (कोहली) एक शानदार खिलाड़ी और बेहतरीन कप्तान हैं। कोई गांरटी के साथ नहीं कह सकता कि दूसरा कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट आपको जीता ही देगा। यह भाग्य से जुड़ा है।’