साउथम्पटनकप्तान केन विलियमसन की धैर्यपूर्ण और टिम साउदी की आक्रामक पारी की मदद से न्यूजीलैंड मंगलवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारत पर पहली पारी में बढ़त बनाने में सफल रहा। न्यूजीलैंड की पहली पारी पांचवें दिन चाय के विश्राम से ठीक पहले 249 रन पर समाप्त हुई। इस तरह से उसने पहली पारी में 32 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे।विलियमसन ने 177 गेंदों में 49 रनों की संघर्षपूर्ण पारी के दौरान एक खास रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। वह सबसे अधिक रन बनाने वाली न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के 7172 रनों के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा। अब उनके नाम 85 टेस्ट में 7178 रन दर्ज हो गए हैं। इस लिस्ट में रोस टेलर का पहला नंबर है। उनके नाम 7517 रन हैं।WTC Final: वही गेंद, विकेट वही और वैसा ही धांसू जश्न… मोहम्मद शमी की चैंपियन बॉल ने दिलाई 2016 की यादन्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज7517 रन: रोस टेलर7178 रन: केन विलियमसन7172 रन: स्टीफन फ्लेमिंग6453 रन: ब्रेंडन मैकलम5444 रन: मार्टिन क्रोNew Zealand 1st Innings highlights: शमी, ईशांत और अश्विन ने न्यूजीलैंड को 249 पर रोका, भारत पर 32 रन की बढ़तमैच में भारत के लिए शमी (76 रन देकर चार विकेट) ने ‘सीम’ का अच्छा इस्तेमाल करके अपनी फुललेंथ गेंदों से बल्लेबाजों को चकमा दिया जबकि इशांत शर्मा (48 रन देकर तीन) ने भी अच्छी गेंदबाजी की। रविचंद्रन अश्विन (28 रन देकर दो) और रविंद्र जडेजा (20 रन देकर एक) ने भी विकेट लिए लेकिन जसप्रीत बुमराह ने निराश किया। बारिश के कारण पहले सत्र का खेल देर से शुरू हुआ था।WTC FINAL: करियर की सबसे धीमी पारी खेल गए विलियमसन, तोड़ा सात साल पुराना रेकॉर्ड