Kapil Dev: विराट-रोहित ने कितने डोमेस्टिक मैच खेले हैं… गुस्से से लाल हुए कपिल देव, सीनियर्स को लताड़ा – kapil dev slammed virat kohli rohit sharma for not playing domestic cricket

नई दिल्ली: डोमेस्टिक क्रिकेट में विश्वास रखने वाले भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और अन्य लोकल टूर्नामेंट में सीनियर भारतीय खिलाड़ियों के ना खेलने से खुश नहीं हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे सीनियर प्लेयर्स पर अलग-अलग समय उनकी फॉर्म पर सवाल उठाए गए। कपिल का मानना है कि सभी शीर्ष खिलाड़ियों को उचित मात्रा में घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए, क्योंकि इस तरह का कदम न केवल उनकी फॉर्म को बढ़ाता है, बल्कि उनकी टीम के अच्छा प्रदर्शन करने की संभावनाओं को भी बढ़ाता है।कपिल देव ने सीनियर प्लेयर्स की लगाई क्लासभारतीय टीम के पूर्व वर्ल्ड कप विनर कप्तान कपिल देव ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘घरेलू क्रिकेट सबसे महत्वपूर्ण है। हाल के दिनों में विराट कोहली या रोहित शर्मा या किसी अन्य शीर्ष खिलाड़ी ने कितने घरेलू मैच खेले हैं? मुझे लगता है कि शीर्ष खिलाड़ियों को अच्छी मात्रा में घरेलू मैच खेलने चाहिए ताकि यह खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी की मदद कर सके।’भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा था कि सीनियर टीम में जगह बनाने के लिए उभरते हुए युवाओं, फॉर्म से बाहर या चोटिल प्लेयर्स के लिए टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट एक आदर्श मंच होना चाहिए। लेकिन, ऐसा लग नहीं रहा कि इस तरह की प्रक्रिया को बोर्ड द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है।गांगुली और विराट ने जो किया वह रोहित नहीं कर पा रहे हैं, कीर्ति आजाद ने बताया भारतीय टीम का लूप होलकपिल देव ने संजू सैमसन को किया बैककपिल से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के बारे में भी पूछा गया, जिन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जिसके बाद कई विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि वह एकदिवसीय विश्व कप के लिए भारत की योजनाओं में शामिल नहीं हो सकते हैं।इस पूरे मामले पर कपिल देव ने कहा, ‘अकेले संजू सैमसन के बारे में बात करना सही नहीं है। हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम की। मुझे लगता है कि वह एक महान खिलाड़ी है और उसके पास अद्भुत प्रतिभा है। लेकिन उसे खुद को और अच्छा करना होगा।’IRE vs IND: आंखे तरस गई थी… जसप्रीत बुमराह संग आयरलैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, प्लेन का फोटो सेशन वायरलAsian Games: जब मेरा नाम नहीं था तो… एशियन गेम्स में शामिल ना होने पर शिखर धवन ने तोड़ी चुप्पी, छलका दर्दTilak Varma से सीखो संजू… पहली ही सीरीज में जगह कर ली पक्की, तूफानी बैटिंग से जीत लिया सबका दिल