Kieron Pollard: पोलार्ड पावर, उड़ाया 110 मीटर लंबा छक्का, बॉल स्टेडियम से बाहर, मेजर लीग क्रिकेट का सबसे बड़ा सिक्स – kieron pollard hits the biggest six of major league cricket

मॉरिसविल: अमेरिका में जारी मेजर लीग क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट में कायरन पोलार्ड ने 110 मीटर लंबा छक्का उड़ाया है। सिऐटल ऑर्कास के खिलाफMI केपटाउन के कप्तान ने बॉल स्टेडियम के बाहर मारी। यह टूर्नामेंट का अब तक का सबसे लंबा छक्का भी था। 12वें ओवर में कैमरन गैनन की एक शॉर्ट पिच बॉल को पिक करते हुए पोलार्ड ने यह जबरदस्त शॉट जड़ा। पांचवें नंबर पर उतरे कैरेबियाई सुपरस्टार ने 18 गेंद में 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 188.88 रहा।फिर भी हार गई टीमपोलार्ड और खतरनाक साबित होते उससे पहले ही भारतीय मूल के अमेरिकी प्लेयर हरमीत सिंह ने उन्हें आउट कर दिया। मजेदार बात ये रही कि पोलार्ड का कैच उन्हीं गैगन ने लपका, जिसे कायरन ने छक्का मारा था। पोलार्ड के अलावा उनके हमवतन निकोलस पूरन ने 34 बॉल में 68 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिन्हें इमाद वसीम ने विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट करवाया। इस तरह टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए MI केपटाउन ने स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन टांगे। जवाब में सिऐटल ऑर्कास ने हेनरिक क्लासन की नाबाद शतकीय पारी के बूते आखिरी ओवर में दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की।इंजर्ड हो गए पोलार्डसिऐटल ऑर्कास को 195 रन का लक्ष्य देने में अहम भूमिका निभाने के बाद पोलार्ड मैदान में भी अपना शत प्रतिशत देने नजर आए। इसी दौरान 11वें ओवर में उनके साथ एक हादसा हो गया। बाउंड्री में फील्डिंग करते हुए उनके दाहिने हाथ में चोट लग गई, जिसके बाद इलाज के लिए उन्होंने मेडिकल स्टाफ के साथ मैदान छोड़ दिया।IPL में कोच, MLC में कप्तानआईपीएल में कायरन पोलार्ड 2010 से मुंबई इंडियंस टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। बतौर प्लेयर मुंबई की पांचों फाइनल जीत का हिस्सा रहे पोलार्ड ने टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी भी की, लेकिन साल 2023 में उन्हें रिटायर कर फ्रैंचाइजी ने बैटिंग कोच बना दिया, लेकिन यहां मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्रैंचाइजी ने उन्हें MI केपटाउन की कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।The Ashes: जो रूट ने टेस्ट में बदलाव को लेकर दिया था सुझाव, रिकी पोंटिंग ने उसे बताया हास्यास्पद बस 175 रन और… वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा, सचिन समेत कई धुरंधर रह जाएंगे पीछेजब खिलाड़ी खुद को खुदा समझने लगे, अंपायर्स से ही भिड़ गए