KL Rahul: धमाकेदार वापसी के लिए तैयार केएल राहुल, विकेटकीपिंग के साथ बैटिंग में उड़ाए चौके और छक्के

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चोटिल होने के कारण वह टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। इसके कारण वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी में खूब चौके और छक्के उड़ाए हैं। ऐसे में उनकी दमदार नेट्स प्रैक्टिस के देखकर यह माना जा रहा है कि वह एशिया कप की टीम में शामिल हो सकते हैं।केएल राहुल को लेकर माना जा रहा है कि वह आगामी एशिया कप में वापसी कर सकते हैं। राहुल को आईपीएल के दौरान घुटने में चोट लगी थी। इसके कारण उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा। हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं। ऐसे में जल्द ही उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।ईशान किशन और संजू सैमसन का क्या होगा?केएल राहुल की वापसी से ईशान किशन और संजू सैमसन के लिए टीम में तलवार लटक सकती है। वेस्टइंडीज दौरे पर ईशान किशन और संजू समय टीम इंडिया में शामिल हैं। ईशान किशन ने टेस्ट और वनडे सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन भी किया है।वहीं संजू सैमसन ने भी तीसरे वनडे मैच में धुआंधार बैटिंग कर कमाल का दिखाया। ऐसे में अगर केएल राहुल की वापसी होती है तो ईशान किशन और संजू सैमसन में से एक किसी को टीम से बाहर होना पड़ सकता है।Yuzvendra Chahal: कुर्सी ही गरम करता रह गया इनकम टैक्स अफसर, 3 मैचों में नहीं मिला मौका, बदकिस्मती तो देखिएसचिन तेंदुलकर के बेटे की बेदम कुटाई, सिक्स पैक एब्स वाले अर्जुन को बॉलिंग पर भी ध्यान देना होगाIND vs ENG: भारतीय बॉलरों को मार-मारकर भूत बनाने का ख्याल छोड़ दें अंग्रेज, टर्बनेटर भज्जी ने दहाड़ा