नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अज्ञात अंदरूनी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह अभिमन्यु मिथुन को मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है जो अभी ‘स्टैंड बाई’ हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गिल को चार अगस्त से शुरू होने वाली श्रृंखला से पूर्व आपरेशन करवाने की जरूरत है या नहीं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘शुभमन के पूरी टेस्ट श्रृंखला से बाहर होने की संभावना है हालांकि अभी इसमें एक महीने का समय है। हमें जितना पता है चोट गंभीर है।’’माना जा रहा है कि गिल की पिंडली चोटिल है या उनकी हैमस्ट्रिंग में दिक्कत है जिसे ठीक होने में समय लगेगा। यह पता नहीं है कि उन्हें कब यह चोट लगी। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल टीम में दो अन्य सलामी बल्लेबाज है। यदि गिल बाहर होते हैं तो ईश्वरन को मुख्य टीम में जगह मिल सकती है।