Latest Cricket News In Hindi उत्तराखंड ने राजस्थान को 299 रन से हराया, आंध्र बनाम सेना मैच ड्रॉ पर छूटा – uttarakhand beat rajasthan by 299 runs andhra vs army match ended in a draw

तिरुवनंतपुरम, 27 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ई मैच के चौथे और अंतिम दिन रविवार को यहां राजस्थान को 299 रनों से हराकर दो मैचों के बाद 12 अंक के साथ ग्रुप तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। आंध्र और सेना के बीच खेला गया ग्रुप का दूसरा मैच ड्रॉ पर छूटा, जिसमें पहली पारी में बढ़त के आधार पर आंध्र ने तीन अंक बटोरे।राजस्थान को जीत के लिए 455 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन चौथे दिन तीन विकेट पर 58 रन से खेल शुरू करने के बाद टीम ने जीत दर्ज करने या मैच ड्रॉ करने का जज्बा नहीं दिखाया। राजस्थान की पूरी टीम 68.4 ओवर में 155 पर आउट हो गयी। सिर्फ कप्तान अशोक मनेरिया (89 गेंद में 45 रन) ही कुछ हद तक उत्तराखंड के गेंदबाजों का मजबूती से सामना कर सके। उन्होंने रात्रि प्रहरी (नाइट वॉचमैन) कमलेश नागरकोटी (12) के साथ चौथे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी कर टीम को हार को कुछ हद तक टालने की कोशिश की। उत्तराखंड के लिए बायें हाथ के स्पिनरों मयंक मिश्रा (26 रन देकर चार विकेट) और स्वप्निल सिंह (62 रन देकर चार विकेट) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए छह अंक सुनिश्चित किये। ग्रुप के दूसरे मैच में आंध्र की टीम पहली पारी में बढ़त सुनिश्चित करने के बाद मैच को ड्रॉ करने में सफल रही। पहली पारी में 46 रन की बढ़त लेने के बाद आंध्र ने चौथे दिन दूसरी पारी को बिना किसी नुकसान के नौ रन से आगे बढ़ाया। टीम ने जब 68 ओवर में चार विकेट पर 220 रन बना लिये तो दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ करने पर सहमति जता दी। आंध्र के लिए सलामी बल्लेबाज सीआर ज्ञानेश्वर ने 125 और अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे शेख राशिद ने 43 रन बनाये।