Latest Cricket News In Hindi कर्नाटक की पुडुचेरी पर बड़ी जीत, ग्रुप सी में शीर्ष पर रहा – karnataka’s big win over puducherry to top group c

चेन्नई, छह मार्च (भाषा) कर्नाटक ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच में रविवार को यहां चौथे और अंतिम दिन पुडुचेरी को पारी और 20 रन से हराकर शानदार तरीके से नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई किया। इस जीत से कर्नाटक को सात अंक मिले और टीम 16 अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर रही। रेलवे ने जम्मू कश्मीर पर जीत दर्ज की जिससे उसके 10 अंक रहे। जम्मू कश्मीर के छह और पुडुचेरी का एक अंक रहा। पुडुचेरी ने रात के चार विकेट पर 62 रन से खेलना शुरू किया और कर्नाटक के शानदार गेंदबाजी आक्रमण के आगे पूरी टीम 61 ओवर में 192 रन पर सिमट गयी। लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने पांच और भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट चटकाये। पुडुचेरी के लिये केवल पवन देशपांडे एक छोर पर डटे थे जिन्होंने 119 गेंद में नाबाद 54 रन बनाये। ग्रुप के दूसरे मैच में रेलवे ने कप्तान और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा के पांच विकेट (64 रन देकर) की बदौलत जम्मू कश्मीर पर नौ विकेट से जीत हासिल की। शर्मा की गेंदबाजी से जम्मू कश्मीर को दूसरी पारी में 203 रन पर समेटने के बाद रेलवे ने जीत के लिये लक्ष्य एक विकेट गंवाकर 12.1 ओवर में हासिल कर लिया।