शारजाह, तीन अक्टूबर (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन ने युजवेन्द्र चहल की तारीफ की जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 29 रन देकर तीन विकेट लिये और पारी के 10वें ओवर तक पिछड़ने के बाद मैच का रुख मोड़ दिया। आरसीबी ने रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 164 रन बनाने के बाद चहल की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स को छह विकेट पर 158 रन पर रोक दिया। पंजाब की टीम टीम एक समय कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी के कारण बेहतर स्थिति में थी। गार्टन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उसने (चहल) शानदार गेंदबाजी की, वह जानता है कि बीच के ओवरों में उसकी भूमिका महत्वपूर्ण है। इस पिच पर थोड़ी मदद (टर्न) के साथ और उसने अहम समय पर जरूरी विकेट निकाले।’’उन्होंने कहा, ‘‘ और उसने (चहल) रन-रेट को नियंत्रित करने के साथ यह सुनिश्चित किया कि हमारे पास अंतिम चार ओवरों में अच्छा मौका रहे। उसने शानदार गेंदबाजी की।’’संयुक्त अरब अमीरात चरण के दौरान वैकल्पिक खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़े गर्टन ने कहा कि प्लेआफ मे जगह पक्की होने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।उन्होंने कहा, ‘‘आपने देखा है कि मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) शानदार फॉर्म में हैं और पूरी गेंदबाजी इकाई अच्छी रही है। आत्मविश्वास ऊंचा है और हर कोई समय अच्छा चल रहा है।’’