डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है। भाषा | Updated: Nov 11, 2021, 9:56 AMगुआडालाजारा, 11 नवंबर (एपी) एनेट कोंटावीट ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बुधवार को मैक्सिको में डब्ल्यूटीए टेनिस फाइनल्स के पहले मैच में चेक गणराज्य की दूसरी वरीय बारबरा क्रेसीकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया।एस्टोनिया की आठवीं वरीय कोंटावीट ने दोनों सेट की शुरुआत में फ्रेंच ओपन विजेता की सर्विस तोड़ी और सिर्फ 75 मिनट में जीत दर्ज करने में सफल रही। कोंटावीट की यह लगातार 11वीं जीत है।कोंटावीट ने अपने पिछले 29 मैचों में से 27 में जीत दर्ज की है। इस दौरान उन्होंने ओस्ट्रावा में पॉला बाडोसा और मारिया सकारी हराकर खिताब जीता जो दोनों गुआडालाजारा, 11 नवंबर (एपी) एनेट कोंटावीट ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बुधवार को मैक्सिको में डब्ल्यूटीए टेनिस फाइनल्स के पहले मैच में चेक गणराज्य की दूसरी वरीय बारबरा क्रेसीकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। एस्टोनिया की आठवीं वरीय कोंटावीट ने दोनों सेट की शुरुआत में फ्रेंच ओपन विजेता की सर्विस तोड़ी और सिर्फ 75 मिनट में जीत दर्ज करने में सफल रही। कोंटावीट की यह लगातार 11वीं जीत है। कोंटावीट ने अपने पिछले 29 मैचों में से 27 में जीत दर्ज की है। इस दौरान उन्होंने ओस्ट्रावा में पॉला बाडोसा और मारिया सकारी हराकर खिताब जीता जो दोनों यहां सत्रांत डब्ल्यूटीए फाइनल्स में भी चुनौती पेश कर रही हैं। यह टूर्नामेंट इस साल गुआडालाजारा में खेला जा रहा है जबकि 2022 में चीन के शेनझेन में वापसी करेगा। एपी सुधीर सुधीर Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें अगला लेखपाकिस्तान और फाइनल की बीच अब खड़ा है ऑस्ट्रेलिया Web Title : kontaveit defeated krasikova in the first match of the wta finalsHindi News from Navbharat Times, TIL Network