ब्लोमफोंटेन, 26 नवंबर (भाषा) बारिश के कारण चौथे और अंतिम दिन का खेल नहीं हो पाने के कारण भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच पहला अनधिकृत टेस्ट मैच शुक्रवार को यहां ड्रा समाप्त हुआ।दक्षिण अफ्रीका ए ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 509 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। इसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 308 रन बनाये थे।अभिमन्यु ईश्वरन (103) ने शतक जमाया लेकिन कप्तान प्रियांक पांचाल (96) केवल चार रन से शतक से चूक गये थे। तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच इसी स्थल पर 29 नवंबर से खेला जाएगा।