Latest Cricket News In Hindi बेनो-कादिर ट्राफी के लिये खेलेंगे पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया – pakistan and australia to play for benocadir trophy

रावलपिंडी, दो मार्च (एपी) आस्ट्रेलियाई टीम 24 साल में पाकिस्तान में पहली क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला की शुरूआत बेनो-कादिर ट्राफी के लिये खेलकर करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को पुष्टि की कि नयी ट्राफी दो महान लेग स्पिनरों – आस्ट्रेलिया के रिकी बेनो और पाकिस्तान के अब्दुल कादिर – के नाम पर रखी जायेगी। बेनो की अगुआई वाली आस्ट्रेलिया ने 1959 में पाकिस्तान में अपनी शुरूआती श्रृंखला में 2-0 से जीत हासिल की थी और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने बाद वह काफी मशहूर टीवी कमेंटेटर बन गये थे। कादिर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में 45 विकेट झटके थे। बेनो की पत्नी डाफने ने पीसीबी द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘‘मैं अब्दुल कादिर के साथ रिकी के नाम की मंजूरी इस ट्राफी के लिये देकर काफी खुश हूं। रिकी अब्दुल का बहुत सम्मान करते थे और दोनों ही लेग स्पिनर थे, यह अच्छा जुड़ाव है। ’’ दोनों टीमों के कप्तान – आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और पाकिस्तान के बाबर आजम – ने श्रृंखला के शुरूआती टेस्ट से दो दिन पहले पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ट्राफी का अनावरण किया। एपी नमिता पंतपंत