ब्रिस्टल, 16 जून (भाषा) भारतीय महिला टीम ने दूसरे सत्र में सलामी बल्लेबाज टैमी ब्युमोंट (66) का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया लेकिन इंग्लैंड ने एकमात्र टेस्ट के पहले दिन बुधवार को चाय तक दो विकेट पर 162 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा।भारत ने सुबह के सत्र में लॉरेन विनफील्ड हिल (35) को पवेलियन भेजा था लेकिन लंच के बाद अधिकांश समय मेहमान टीम की गेंदबाज सफलता हासिल कने के लिए जूझती दिखी। पदार्पण कर रही आफ स्पिनर स्नेह राणा ने ब्युमोंट को आउट करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। शार्ट लेग पर शेफाली वर्मा ने उनका शानदार कैप लपका।ब्युमेंट ने अपने दूसरे टेस्ट अर्धशतक के दौरान 166 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे।चाय के समय कप्तान हीथर नाइट 47 रन बनाकर खेल रही थी जबकि दूसरे छोर पर नताली स्किवर 11 रन बनाकर उनका साथ निभा रही हैं।इंग्लैंड ने पहले सत्र में एक विकेट पर 86 रन बनाने के बाद दूसरे सत्र में 76 रन जोड़कर एक विकेट गंवाया।सुबह इंग्लैंड की कप्तान नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद अनुभवी झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे की जोड़ी ने सधी हुई गेंदबाजी की और इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाजों को कुछ मौकों पर परेशान किया।विनफील्ड हिल पारी के सातवें ओवर में भाग्यशाली रही जब झूलन की गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया लेकिन पहली स्लिप में स्मृति मंधाना ने आसान कैच टपका दिया। विनफील्ड हिल इस समय तीन रन बनाकर खेल रही थी।अगले ओवर में विनफील्ड हिल एक बार फिर भाग्यशाली रहीं जबकि पदार्पण कर रही पूजा वस्त्रकार की गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और दूसरी स्लिप तथा गली के बीच से चार रन के लिए चली गई। विनफील्ड हिल ने हालांकि सकारात्मक बल्लेबाजी की। उन्होंने शिखर पर छक्के के साथ 17वें ओवर में इंग्लैंड के रनों का अर्धशतक पूरा किया।एक ओवर के बाद विनफील्ड हिल ने पूजा पर भी बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का जड़ा। पूजा ने विनफील्ड हिल को विकेटकीपर तानिया भाटिया के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई और टैमी के साथ उनकी 69 रन की साझेदारी का अंत किया।भारत के लिए पांच खिलाड़ी पदार्पण कर रही हैं जिसमें शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा, स्नेह राणा और तानिया शामिल हैं। इंग्लैंड के लिए सोफिया डंक्ले पहला टेस्ट खेल रही हैं।भारतीय टीम सात साल में पहला टेस्ट खेल रही है। टीम ने पिछला टेस्ट नवंबर 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैसुरू में खेला था।