Latest Cricket News In Hindi भारतीय क्रिकेट टीम को मिलेंगे नये फिजियो और ट्रेनर – indian cricket team will get new physio and trainer

चंडीगढ़, दो मार्च (भाषा) भारतीय क्रिकेट टीम में जल्द ही नये फिजियो और ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच’ होंगे, जो नितिन पटेल की अगुवाई वाली एक समर्पित खेल विज्ञान एवं खेल चिकित्सा (एसएसएसएम) टीम का हिस्सा होंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अपनी एसएसएसएम टीम के लिये कई नियुक्तियां करने जा रहा है जिसमें भारतीय टीम (पुरुष और महिला) तथा जूनियर टीम (पुरुष और महिला) और ‘ए’ टीम के लिये फिजियो और ट्रेनर (स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच) भी शामिल है। इसके अलावा चोट से उबरने के समय के लिये भी विशेषज्ञ होंगे। इन ‘रिहैब विशेषज्ञों’ के लिये भी बीसीसीआई ने आवेदन मांगे हैं। फिजियो और ट्रेनर के दो वर्ग होंगे जिसमें पहला वर्ग सीनियर जबकि वर्ग दो जूनियर टीम के अलावा घरेलू क्रिकेट में काम करेगा। भारतीय टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के वर्तमान स्टाफ का इन पदों के लिये फिर से आवेदन करने की संभावना है। आवेदन करने की अंतिम तिथि नौ मार्च है।