नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) भारत अंडर-23 फुटबॉल टीम एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) अंडर-23 एशियाई कप में भाग लेने के लिये बुधवार को दुबई रवाना हो गयी।भारत की 23 सदस्यीय टीम और सहयोगी स्टाफ बेंगलुरू से रवाना हुए जहां टीम पिछले दो दिनों से अभ्यास कर रही थी।भारत को ग्रुप ई में ओमान, यूएई और किर्गीज गणराज्य के साथ रखा गया है। उसका पहला मैच 24 अक्टूबर को ओमान से होगा।भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा, ‘‘हर देश में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं जो पहले से ही अपने देशों के लिए सीनियर स्तर पर खेल रहे हैं। हमारे पास भी ऐसे खिलाड़ी हैं। लेकिन हमें इस टीम में सही संतुलन तैयार करने की जरूरत है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए अच्छी बात यह है कि हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे हैं, और जानते हैं कि उन्हें किस तरह की परिस्थितियों में खेलना है और उनसे क्या उम्मीदें की जा रही हैं।’’वर्तमान टीम में शामिल सुरेश सिंह, लालंगमाविया राल्ते, रहीम अली और धीरज सिंह सैफ चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, जबकि आकाश मिश्रा, अमरजीत सिंह और नरेंद्र गहलोत अतीत में स्टिमक की देखरेख में राष्ट्रीय टीम से खेल चुके हैं।भारतीय टीम गुरुवार को पहले अभ्यास सत्र में भाग लेगी। वह 24 अक्टूबर को ओमान से भिड़ने के बाद 27 अक्टूबर को यूएई और 30 अक्टूबर को किर्गीज गणराज्य से मैच खेलेगी।भारत की अंडर-23 टीम इस प्रकार है : गोलकीपर: धीरज सिंह, प्रभुसुखान सिंह गिल, मोहम्मद नवाज।रक्षापंक्ति: नरेंद्र गहलोत, एलेक्स साजी, होर्मिपम रुइवा, आशीष राय, सुमित राठी, आकाश मिश्रा।मध्यपंक्ति: सुरेश सिंह, अमरजीत सिंह, लालेंगमाविया, जैकसन सिंह, दीपक टांगरी, राहुल केपी, कोमल थाटल, निखिल राज, ब्राइस मिरांडा, प्रिंसटन रेबेलो।अग्रिम पंक्ति: विक्रम प्रताप सिंह, रहीम अली, रोहित दानू, अनिकेत जाधव।