लंदन, पांच सितंबर (भाषा) भारत के वरिष्ठ बल्लेबाज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रमश: घुटने और टखने की चोट के कारण चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरे। रोहित (127) और पुजारा (61) ने दूसरे विकेट के लिये 153 रन की साझेदारी निभायी जिससे भारत दूसरी पारी में 466 रन बनाने में सफल रहा। इस पारी के दौरान पुजारा का टखना मुड़ गया था और अपनी पारी के दौरान उन्हें पट्टी बांधकर खेलना पड़ा था।पारी के दौरान रोहित के घुटने में भी चोट लग गयी थी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वे पांचवें दिन मैदान पर उतरेंगे या नहीं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा, ‘‘रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरेंगे। रोहित के बायें घुटने और पुजारा के बायें टखने में दर्द है। बीसीसीआई मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है।’’इंग्लैंड दूसरी पारी में 368 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा है।