सियोल, 12 अक्टूबर (एपी) आस्ट्रेलिया के आत्मघाती गोल के कारण जापान अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये स्वत: क्वालीफाई करने की दौड़ में बना हुआ है । आस्ट्रेलिया के डिफेंडर अजीज बेहिच ने 85वें मिनट में अपने ही गोल में गेंद डाल दी जिसकी मदद से जापान ने 2 . 1 से जीत दर्ज की । इस जीत के बाद जापान के ग्रुप बी में चार मैचों में छह अंक है और वह आस्ट्रेलिया से तीन अंक पीछे है । जापान के लिये पहला गोल ओ तनाका ने किया लेकिन आस्ट्रेलिया के एडिन रस्टिक ने 70वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया । छह टीमों के हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें कतर में होने वाले विश्व कप के लिये स्वत: क्वालीफाई कर लेंगी । एपी मोना आनन्द आनन्द