धर्मशाला, 27 फरवरी (भाषा) श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी भारतीय टीम ने चार बदलाव किए हैं। चोटिल इशान किशन मैच से बाहर है जबकि जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेन्द्र चहल को विश्राम दिया गया है। उनकी जगह आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को अंतिम एकदश में शामिल किया गया है।श्रीलंका ने दो बदलाव करते हुए जेफ्री वेंडरसे और जनित लियानागे को मौका दिया है।