हाइलाइट्स:27 वर्षीय सिराज ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में डेब्यू किया था सिराज ने 5 टेस्ट मैचों में कुल 16 विकेट चटकाए हैं पेसर मोहम्मद सिराज ने अब तक 9 इंटरनैशनल मैच खेले हैं नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) में खेलने का मौका नहीं मिला। सिराज इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल (IND vs NZ WTC Final) का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया है। मैच के पहले दिन का खेल बारिश में धुल गया था जबकि दूसरे और तीसरे दिन कुछ खेल संभव हो पाया। चौथे दिन भी साउथम्प्टन में बरसात होती रही और दिन के खेल को रद्द करना पड़ा। भारतीय टीम पहली पारी में 217 रन पर ढेर हो गई जबकि कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं।WTC Final IND vs NZ Southampton Weather Live Updates : भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में बारिश ने फैन्स को ‘रुला’ दिया, जानें आज की क्या है भविष्यवाणीभारतीय गेंदबाज पहली पारी में प्रभावशाली नहीं रहे। वह कीवी बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। नतीजतन ओपनर डेवोन कॉन्वे अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। इन सबके बीच भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज का एक ऑफ फील्ड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सिराज वॉकी टॉकी पर किसी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। सिराज को हाथ में वॉकी टॉकी लिए स्टैंड में बैठे हुए देखा जा सकता है। सिराज के इस वीडियो को देख फैंस ने जमकर मजे लेने शुरू कर दिए।WTC Final IND vs NZ : स्टंप ने पकड़ ली बात, न्यूजीलैंड के ओपनर लैथम को देखिए कैसे ‘चिढ़ा’ रहे थे विराटएक फैंस ने कॉमेंट किया, ‘ बुमराह (Jasprit Bumrah) को टिप्स दे रहे हो।’ दूसरे ने टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की फोटो अपलोड कर लिखा, ‘ ओए कोच को उठाओ।’ड्रॉ की संभावना बढ़ीबारिश के कारण डब्ल्यूटीसी फाइनल के ड्रॉ होने की संभावना बढ़ गई है। रिजर्व डे (Reserve Day) को मिलाकर अगले दो दिन भी बारिश की भूमिका अहम रहेगी। यदि यह टेस्ट (IND vs NZ Test Match) ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा।