एंटिगा: भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (U19 World Cup 2022 Semifinal) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia U19 World Cup) को 96 रनों से हरा दिया है। भारत के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 41.5 ओवर में 194 रन के स्कोर पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 51 रन लाचलन शॉ ने बनाए। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विकी ओस्तवॉल ने तीन विकेट लिए। कप्तान यश धुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब शनिवार को फाइनल में भारत की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ होगी। भारत ने कप्तान यश धुल के शतक और उप कप्तान शेख रशीद के अर्धशतक से बुधवार को अंडर-19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट पर 290 रन बनाये। भारत के लिये धुल ने रन आउट होने से पहले 110 रन बनाये जबकि रशीद ने 94 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया के लिये जैक निस्बेट और विलियम साल्जमैन ने दो-दो विकेट हासिल किये।यश ने कप्तानी पारी खेली और 110 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का उड़ाते हुए 110 रन ठोक डाले। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले विराट कोहली ने 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था, जबकि उन्मुक्त चंद ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी।Yash Dhull Century: 37 रन पर गिर गए थे दो विकेट, फिर कप्तान यश धुल ने यूं जड़ा बेजोड़ शतक, विराट की लिस्ट में हुए शामिलधुल और राशिद ने टीम को शुरुआती दो झटकों से उबारा और इस मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी निभायी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (06) का विकेट आठवें ओवर में 16 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था। विलियम साल्जमैन (57 रन देकर दो विकेट) की गेंद रघुवंशी के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उनके स्टंप उखाड़ गयी।Mayank Agarwal Added In ODI squad: भारत के 3 खिलाड़ी सहित 7 सदस्य कोरोना के शिकार, मयंक अग्रवाल को मिला टीम का टिकटदूसरे सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (16) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और भारत को दूसरा झटका 37 रन पर लगा। धुल और राशिद ने गजब का संयम दिखाया और भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। इस दौरान धुल ने अपना शतक पूरा किया लेकिन राशिद छह रन से 100 रन बनाने से चूक गए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी निभा ली थी कि कप्तान धुल रन आउट हो गए। वह 46वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 110 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से इतने ही रन बनाये।