Madras High Court MS Dhoni IPS officer G Sampath Kumar alleged IPL betting scam big update in hindi

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2013 सीजन के दौरान स्पॉट फिक्सिंग और सट्टबाजी स्कैंडल मामला भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन धोनी से जुड़ा एक मामला अभी भी चल रहा है। आईपीएस जी. संपत कुमार के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में दायर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अवमानना याचिका पर बड़ा अपडेट आया है। कोर्ट ने दोनों पक्षों से 8 मार्च 2014 को सिंगल बेंच के फैसले और उससे जुड़े सभी दस्तावेजों को पेश करने का आदेश दिया है।धोनी के वकील पीएस रमन ने कोर्ट में दलील दी- अधिकारी (जी संपत कुमार) की ओर से लगाए गए आरोप बेहद निंदनीय हैं। वह एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं। वह क्या हासिल करना चाहते हैं? उन्होंने आगे कहा- यह सब क्रिकेट के खेल से संबंधित है। मुद्गल आयोग ने इस पर गौर किया। सुप्रीमकोर्ट ने इस पर गौर किया। अब एक पुलिस अधिकारी को चिंता क्यों है?अदालत ने पक्षों से एकल न्यायाधीश द्वारा पारित 8 मार्च 2014 के आदेश और अन्य सभी प्रासंगिक दस्तावेज पेश करने को कहा। मामले की सुनवाई 31 अगस्त तक के लिए स्थगित की है। उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच फिक्सिंग से जुड़े मामले में मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।5 बार आईपीएल चैंपियन कप्तान धोनी ने 2014 में तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक संपत कुमार को मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग में उनसे (धोनी) जुड़े मामले पर कोई भी बयान देने से रोक लगाने के लिए दीवानी मुकदमा दायर किया था। उन्होंने अदालत से हर्जाने के तौर पर 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया था। बाद में अदालत ने 18 मार्च 2014 को अंतरिम आदेश पारित करके संपत कुमार पर धोनी को लेकर किसी भी तरह का बयान देने से रोक लगा दी थी।अब तो वह सिर्फ मेरी है, कहां जाएगी… साक्षी ने धोनी संग लव स्टोरी और रोमांस पर खोले कई राज महेंद्र सिंह धोनी रांची की सड़कों पर 45 साल पुरानी रोल्स रॉयस सिल्वर रैथ चलाते दिखे, थाला हैं विंटेज कारों के शौकीन