Marlon Samuels: ‘नशे’ में खो बैठा था होश, बैन लगने के बावजूद नहीं सुधरा क्रिकेट का सबसे बड़ा बैड ब्वॉय – marlon samuels found guilty under anti corruption code

दुबई: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के चार नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने सुनवाई के बाद उन्हें दोषी पाया। ईसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत नामित भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी की भूमिका में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सितंबर 2021 में सैमुअल्स पर 2019 में टी-0 लीग के दौरान भ्रष्टाचार रोधी संहिता के चार नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए थे। सैमुअल्स ने पंचाट के समक्ष सुनवाई के अपने अधिकार का प्रयोग किया जिसके बाद इस 42 वर्षीय को दोषी पाया गया। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘पंचाट अब सजा पर निर्णय लेने से पहले प्रत्येक पक्ष की दलीलों पर विचार करेगी। उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा।’2020 में लिया था संन्याससैमुअल्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में 71 टेस्ट, 207 एकदिवसीय और 67 टी-20 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 11,134 रन बनाने के अलावा 152 विकेट भी चटकाए। उन्होंने नवंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। शीर्ष क्रम के इस पूर्व बल्लेबाज को आचार संहिता के नियम 2.4.2, 2.4.3, 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।भ्रष्टाचारी सैमुअस्लसैमुअल्स पर लगे आरोपों में से तीन नियम भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी को किसी भी उपहार, भुगतान, आतिथ्य या अन्य लाभ की प्राप्ति का खुलासा करने में विफलता से संबंधित हैं जो ऐसी परिस्थितियों में किया गया था या दिया गया था, जो ‘प्रतिभागी या क्रिकेट के खेल को बदनाम कर सकता था’, जांच में सहयोग नहीं करना, और ‘प्रासंगिक जानकारी छिपाना, जांच में बाधा डालना या विलंब करना से संबंधित हैं। सैमुअल्स 2019 में कर्नाटक टस्कर्स टीम का हिस्सा थे जिसकी अगुआई दक्षिण अफ्रीका के स्टार हाशिम अमला कर रहे थे।जीत के नशे में बदतमीजीभारत में 2016 में खेले गए टी-20 विश्व कप चैंपियन बनने के बाद जीत की मदहोशी में सैमुअल्स ने होश खो दिया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बदतमीजी की और मेज पर पैर रखकर बैठे रहे। फाइनल में उन्होंने 66 गेंद पर नाबाद 85 रन बनाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। 2012 में भी वेस्टइंडीज की खिताबी जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी, तब उन्होंने 56 गेंद पर 78 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।(एजेंसी से इनपुट के साथ)ENG vs NZ 2023: इंग्लैंड की जिद के आगे हारे बेन स्टोक्स, इस सीरीज में करेंगे वनडे कमबैक, 2022 में लिया था संन्यासICC T20 Rankings: फ्लॉप होने के बाद भी शुभमन गिल का जलवा, जायसवाल ने भी लगाई लंबी छलांग