नई दिल्लीभारत की टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया। वह महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा। 38 वर्षीय राज ने वर्सेस्टर में तीसरे वनडे में भारतीय पारी के 24वें ओवर में एडवर्ड्स के 10273 के स्कोर को पीछो छोड़ा।वह तेज गेंदबाज नट साइवर की गेंद पर चौका लगाकर मील के पत्थर तक पहुंची। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 7849 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 12 जुलाई, 2017 को एकदिवसीय विश्व कप के 11वें सत्र के लीग चरण के दौरान मिताली राज एडवर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए महिला एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी थीं। उसी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, वह प्रारूप में 6000 रन पार करने वाली पहली बल्लेबाज बनीं।उनके 57 अर्द्धशतक, जिनमें से दो मौजूदा बहु-प्रारूप सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ पिछली दो पारियों में आए। राज ने सितंबर 2019 में T20I क्रिकेट छोड़ दिया और 37.52 के औसत और 96.33 के स्ट्राइक रेट से 2364 रन के साथ प्रमुख रन-स्कोरर की सूची में नंबर 7 पर हैं।उनके नाम टेस्ट में 11 मैचों में 44.60 की औसत से 669 रन दर्ज हैं और वह भारत की महिला खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर हैं। महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय भारतीयों में सबसे अधिक हैं। पिछले महीने भारत के क्रिकेटर के रूप में 22 साल पूरे करने वाले राज महिला वनडे में सबसे सफल कप्तान बनने से एक जीत दूर हैं।