Moeen Ali Retirement: स्टुअर्ट ब्रॉड ही नहीं, इस धाकड़ ने भी लिया रिटायरमेंट, एक ही मैच में हुई दो दिग्गजों की विदाई

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार जीत के साथ दो क्रिकेटरों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा।स्टुअर्ट ब्रॉड के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन सिर्फ 4 टेस्ट पहले ही रिटायरमेंट से कमबैक करने वाले मोईन अली ने अब फाइनल फैसला लिया है। वह अब टेस्ट क्रिकेट किसी भी सूरत में नहीं खेलेंगे। अनुभवी ऑलराउंडर ने शुरुआत में 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच की दुर्भाग्यपूर्ण चोट के बाद उन्होंने स्टोक्स के कहने पर कमबैक किया था।इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के कहने पर कमबैक करने वाले मोईन अली ने कहा कि यह अब फाइनल फैसला है। उन्होंने कहा- मुझे बहुत खुशी है कि मैं वापस आया और खेलने के लिए हां कहा। पहले दिन से ही मैं बाज और स्टोक्सी के साथ चेंजिंग रूम में वापस आया। ब्रॉड, जिमी और वुडी के साथ फिर से खेला, यह आश्चर्यजनक रहा और मैं इस बात से खुश हूं कि मैं टीम की मदद कर पाया।अगर मुझे स्टोक्सी (इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स) से दोबारा (वापसी को लेकर) कोई संदेश मिलता है तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा।मोईन अली, संन्यास के बादअली के अपने संन्यास को पलटने और इंग्लैंड टीम में फिर से शामिल होने के फैसले को हल्के में नहीं लिया गया। एशेज 2023 सीरीज में अली को न केवल इंग्लैंड के मुख्य स्पिनर के रूप में बल्कि उनके नंबर 3 बल्लेबाज के रूप में भी देखा गया। उन्होंने ऑलराउंडर की भूमिका जबरदस्त अंदाज में अदा की। अली ने एक बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के रूप में खुद को साबित किया। उन्होंने पूरी सीरीज में कई महत्वपूर्ण मौकों पर भूमिका को अंजाम दिया। इस दौरान उन्होंने अपना 200वां रेड बॉल विकेट भी झटका।मोईन ने कहा- उन्होंने मुझसे सर्वश्रेष्ठ कराया लेकिन मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है और मैंने इंग्लैंड के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने और इस देश में सभी का प्रतिनिधित्व करने का वास्तव में आनंद लिया है। यह आश्चर्यजनक रहा है। पहले टेस्ट मैच में उंगली की चोट और फिर कमर में खिंचाव के कारण उन्हें बाहर रहना पड़ा था, लेकिन फिर उन्होंने सभी 4 मैच खेले।इंग्लैंड ने ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में 49 रन की जीत के साथ एशेज 2023 की बराबरी कर ली। एशेज 2023 में इंग्लैंड के 2-2 परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद मोईन ने अपने टेस्ट करियर का अंत 3094 रन और 204 विकेट के साथ किया।The Ashes: पहले दो टेस्ट हारने की बाद इंग्लैंड की दमदार वापसी, बराबरी पर खत्म हुई एशेज सीरीज Stuart Broad: बैटिंग में आखिरी गेंद पर छक्का, बॉलिंग में विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऐसे खत्म किया अपना अद्भुत करियर