नई दिल्ली: मोहम्मद आमिर अपने दौर के तेजी से उभरते तेज गेंदबाज थे। अगर यह पाकिस्तानी पेसर स्पॉट फिक्सिंग कांड में नहीं फंसता तो आज उनके नाम की तूंती बोलती। मगर पाकिस्तानी टीम से बैन होने और उसके बाद खराब फिटनेस के चलते आमिर का करियर समय से पहले ही खत्म हो गया। बीते कुछ समय से वह सुर्खियों में छाए हुए थे। कहा जाने लगा कि मोहम्मद आमिर की बीवी इंग्लैंड की रहने वाली है इसलिए जल्द ही उन्हें ब्रिटिश पासपोर्ट मिल जाएगा और इंग्लैंड की नागरिकता के साथ वह आईपीएल में भी खेलते नजर आएंगे। मगर आईपीएल में खेलने की ख्वाहिश पाल रहे मोहम्मद आमिर की CPL में बेदम कुटाई हो गई।दरअसल, कैरेबियाई प्रीमियर लीग यानी CPL की 16 अगस्त से शुरुआत हो गई। 11वें सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन जमैका तल्लावाह और घरेलू टीम सेंट लुसिया किंग्स के बीच खेला गया। तल्लावाह के लिए खेल रहे मोहम्मद आमिर के लिए यह मैच बुरे सपने से कम नहीं था। चार ओवर में 47 रन देते हुए वह मैच के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए।पिछले सीजन में 11 मैच में 16 विकेट लेकर टूर्नामेंट के चौथे सबसे सफल गेंदबाज रहे आमिर के खिलाफ इस बार मैदान के हर कोने में शॉट खेले गए। 17वें ओवर की पहली बॉल उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ रखी, लेकिन इस स्लोअर को युवा बल्लेबाज रोशन प्राइमस ने मैदान से बाहर मार दिया। आमिर विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें इतना दनदनाता छक्का मार दिया गया।मैच की बात करें तो आमिर की इस बेदम पिटाई के बावजूद उनकी टीम जमैका तल्लावाह 11 रन से मैच जीत गई। जमैका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 187 रन बनाए। जवाब में हरफनमौला रोशन प्राइमस और रोस्टन चेज की तूफानी बल्लेबाजी के बावजूद सेंट लुसिया किंग्स आठ विकेट खोकर 176 रन ही बना पाई।Shikhar Dhawan Asia Cup: शिखर धवन के साथ न्याय नहीं हुआ… एशिया कप से पहले रवि शास्त्री का बड़ा बयान IND vs IRE Playing 11: ओपनिंग जोड़ी से बॉलिंग तक, आयरलैंड के खिलाफ बदली टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11