Mohammed Shami: दिल पर लगी थी मोहम्मद शमी को पंत की बात, हेयर ट्रीटमेंट के बाद अब 32 की उम्र में दिखेंगे 22 के!

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। टीम इंडिया को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 2 सितंबर को खेलना है। एशिया कप से ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि वापसी के साथ ही शमी अपने बदले हुए लुक में नजर आएंगे। दरअसल शमी को वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे पर ब्रेक दिया गया था। इसी दौरान उन्होंने अपने बालों का ट्रीटमेंट कराया है।वहीं अब वह एशिया में टीम इंडिया के लिए वापसी कर रहे हैं। हालांकि उनका हेयर ट्रांसप्लांट लुक अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिर्फ उनका लुक ही नहीं, 2021 में ऋषभ पंत के द्वारा किए गया एक ट्वीट भी सुर्खियों में आ गया है।पंत 2021 में शमी के जन्मदिन के मौके पर उनके झड़ते हुए बाल का मजाक बनाकर ट्रोल किया। पंत ने शमी के जन्मदिन पर लिखा था कि, ‘बाल और उम्र तेजी से निकल रहे हैं, हैप्पी बर्थडे मोहम्मद शमी।शमी ने भी पंत को इसका करारा जवाब दिया था। शमी ने लिखा था, ‘अपना टाइम आएगा बेटा, बाल और उम्र को कोई नहीं रोक सकता, लेकिन मोटापे का ट्रीटमेंट आज भी हो जाता है।’पंत और शमी की इसी बातचीत को लेकर कहा जा रहा है कि तेज गेंदबाज को बालों पर किया गया मजाक शायद दिल पर लग गई और यही कारण है कि उन्होंने अपना हेयर ट्रांसप्लांट कराया है।मार्च में शमी ने खेला था आखिरी वनडेमोहम्मद शमी मौजूदा समय में टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। वह टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में खेलने मैदान पर उतरे थे। हालांकि इस बीच शमी लगातार टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 में खेलते हुए नजर आए। वनडे में अगर उनके प्रदर्शन को देखा जाए तो वह टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 90 मुकाबलों में 162 विकेट चटकाए हैं।