पाकिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रचा। उसने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए वनडे इतिहास में अपनी 500वीं जीत दर्ज की। पाकिस्तान कोई रिकॉर्ड बनाए और उसकी भारत से तुलना हो ऐसा कैसे हो सकता है। हालांकि, इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम कहीं से भी भारत के टक्कर में नहीं है। आइए देखते हैं वनडे में सबसे अधिक मैच जीतने वाली 5 टीमों में कौन-कौन शामिल है…पाकिस्तान से पहले भारत कर चुका है करिश्माभारतीय टीम ने सबसे अधिक 1029 मैच खेले हैं, जबकि 539 में जीत दर्ज की। उसे 438 में हार मिली है, जबकि 43 मैचों के रिजल्ट नहीं निकले। 9 मेच टाइ रहे।ऑस्ट्रेलिया के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्डऑस्ट्रेलिया ने 978 वनडे में सबसे अधिक 594 मैच जीते हैं, जबकि उसे 341 में हार मिली है। 34 मैच में रिजल्ट नहीं निकला। 9 मैच टाइ रहे।पाकिस्तान के अब 500 जीतपाकिस्तान ने 949 मैच खेले हैं, जबकि उसे 500 मैच में जीत मिली। उसे 420 में हार का सामना करना पड़ा। 9 मैच टाइ और 20 मैचों में रिजल्ट नहीं निकले।वेस्टइंडीज के नाम 411 जीतएक समय दुनिया की सबसे धाकड़ टीम रही वेस्टइंडीज ने 854 मैच खेले, जबकि 411 जीते हैं। उसे 403 में हार मिली और 30 मैचों के रिजल्ट नहीं निकले। 10 मैच टाइ रहे।साउथ अफ्रीका 400 से जीत से एक कदम दूरसाउथ अफ्रीका ने 654 मैच खेले, जबकि 399 मैच जीते हैं। उसे 228 में हार मिली तो 21 मैचों में रिजल्ट नहीं निकले। 6 मैच टाइ रहे।श्रीलंका के नाम भी 399 जीतेश्रीलंकाई टीम ने 883 मैच खेले, जबकि 399 में जीत दर्ज की। उसने 440 मैच हारे, जबकि 39 मैचों के रिजल्ट नहीं निकले। 5 मैच टाइ रहे।इंग्लैंड ने जीते हैं 392 मैचइंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 779 मैच में 392 जीते हैं, जबकि 348 में हार मिली है। 30 मैचों के रिजल्ट नहीं निकले, जबकि 9 मैच टाइ रहे।न्यूजीलैंड के नाम 368 जीतन्यूजीलैंड ने 800 मैच खेले हैं, जबकि 368 मैच जीते हैं। उसे 383 मैच में हार मिली, जबकि 7 मैच टाइ रहे। 42 मैचों के रिजल्ट नहीं निकले।