हाइलाइट्सरुतुराज गायकवाड़ ने शानदार नाबाद 88 रन बनाकर चेन्नई को किया मजबूतधोनी ने गायकवाड़ और ड्वेन ब्रावो की पारियों की दिल खोलकर की तारीफब्रावो ने 8 गेंद पर 23 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर चेन्नई को दी रफ्तारबल्लेबाजी के बाद ब्रावो ने बोलिंग में भी किया कमाल और तीन विकेट लिएदुबईसलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के नाबाद अर्धशतक और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की तूफानी पारी से चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 20 रन की जीत के बाद कहा कि इन दोनों बल्लेबाजों ने उन्हें उम्मीद से बेहतर स्कोर तक पहुंचाया।स्कोरकार्डचेन्नई के 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) (25 रन पर तीन विकेट) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) (19 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। मुंबई की ओर से सौरभ तिवारी (Sourabh Tiwary) (40 गेंद में नाबाद 50, पांच चौके) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे।गायकवाड़ के बाद गेंदबाजों का कमाल, मुंबई को 20 रन से हराकर टॉप पर पहुंचा चेन्नईचेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ (नाबाद 88) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के अलावा रविंद्र जडेजा (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए उनकी 81 और ड्वेन ब्रावो (आठ गेंद में 23, तीन छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 156 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘30 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद हम सम्मानजनक स्कोर खड़ा करना चाहते थे। मुझे लगता है कि रुतुराज और ब्रावो ने हमें उम्मीद से बेहतर स्कोर तक पहुंचाया। हमने 140 रन के बारे में सोचा था लेकिन 160 के करीब पहुंचना शानदार था। विकेट पर असमान गति से गेंद आ रही थी, शुरुआत में गेंद थोड़ी धीमी आ रही थी।’वह एक ओवर जिसने चेन्नई को दी जरूरी ‘किक’ और मैच पर मुंबई की पकड़ हुई ढीलीउन्होंने कहा, ‘निचले क्रम में बल्लेबाजी करना मुश्किल था, आप गेंद पर कड़ा प्रहार करने का प्रयास करते हो। रायुडू चोटिल हो गया, इसलिए वहां से वापसी करना मुश्किल था लेकिन हमने समझदारी से बल्लेबाजी की और शानदार अंत किया। एक बल्लेबाज का अंत तक खेलना समझदारी भरा था।’