MSK Prasad: 3D प्लेयर वाले एमएसके प्रसाद याद हैं? अब IPL में निभाएंगे अहम जिम्मेदारी, इस टीम ने दिया बड़ा रोल – lucknow super giants appointed msk prasad as strategic consultant ahead ipl 204

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद को गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया। अपनी इस नई भूमिका में प्रसाद विभिन्न पहलुओं पर लखनऊ की इस टीम का मार्गदर्शन करेंगे।सुपर जाइंट्स ने एक बयान में कहा, ‘प्रसाद अपने साथ ढेर सारा अनुभव और क्रिकेट संचालन में एक शानदार ट्रैक रिकॉर्ड लेकर आए हैं, साथ ही एक जुनून भी है जिसने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रेरित किया।’ प्रसाद सितंबर 2016 से मार्च 2020 तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष रहे। इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने आंध्र क्रिकेट संघ के क्रिकेट संचालन निदेशक की भूमिका भी निभाई। इस 48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने छह टेस्ट और 17 एकदिवसीय में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमश: 106 और 131 रन बनाए।नेट्स में दिखे मिस्टर आईपीएल, रिटायरमेंट के बाद भी कम नहीं हुआ तेवरशानदार रहे लखनऊ के शुरुआती दो सीजनआपको बता दें कि आईपीएल 2022 से पहले आईपीएल में दो नई टीमों को जोड़ा गया था। उसमें से एक लखनऊ सुपर जाइंट्स थी। लखनऊ ने अपना कप्तान केएल राहुल को चुना था। टीम ने अब तक खेले गए दोनों आईपीएल सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाइ किया है। लेकिन वह अब तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाए। लेकिन 2024 के लिए टीम अभी से तैयार हो रही है। वह किसी भी हाल में अगले सीजन आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे।2024 में कुछ ऐसा हो सकता है लखनऊ का कोचिंग स्टाफहाल ही में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपना हेड कोच भी बदला है। उन्होंने एंडी फ्लावर को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को नए कोच के रूप में नियुक्त किया है। अगर टीम के कोचिंग स्टाफ में आगमी सीजन से पहले और बदलाव नहीं हुए तो वह कुछ इस तरह से दिखेगा।हेड कोच- जस्टिन लैंगरमेंटोर- गौतम गंभीरगेंदबाजी कोच- मोर्ने मॉर्केलफील्डिंग कोच- जोंटी रोड्सरणनीतिक सलाहकार- एमएसके प्रसादMS Dhoni Bat: माही ने 2011 WC में जिस बल्ले से की थी पिटाई, उसकी लगी तगड़ी बोली, फैन ने पार की सारी हदें Ambati Rayudu: संन्यास के बाद अंबाती रायडू ने थामा इस टीम का हाथ, इसी महीने खेलते आएंगे नजर MS Dhoni: अपने ही शहर रांची में रास्ता भूले महेंद्र सिंह धोनी, राहगीर ने यूं की मदद, देखें वीडियो