मुकेश कुमार (गोपालगंज): गोपालगंज के काकड़कुण्ड गांव के रहने वाले मुकेश कुमार आज सात समंदर पार भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे मैच में मुकेश का डेब्यू हुआ था। मुकेश ने बारिश से प्रभावित रहे अपने पहले ही टेस्ट मैच के इस सीरीज में 2 विकेट झटके थे। मुकेश के इस परफॉर्मेंस से गोपालगंज के युवा जोश से लबरेज हैं। गोपालगंज के युवाओं के मुताबिक जब उनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चयन हुआ था तब यहां के युवा खासे उत्साहित थे। वे रात रात भर जग कर मुकेश के परफॉर्मेंस को और उनके क्रिकेट को देखते थे।गोपालगंज के रहने वाले व क्रिकेटर अमित सिंह के मुताबिक मुकेश कुमार बचपन से ही प्रतिभाशाली है। जिस तरह का उनका बॉलिंग स्टाइल है वह किसी भी बेजान पिच में जान ला देते है। अमित सिंह ने बताया कि वेस्टइंडीज में जिस तरह से मुकेश कुमार ने 2 विकेट झटके वह किसी चमत्कार से कम नहीं था। क्योंकि वेस्ट इंडीज के त्रिनिदाद की पिच बिल्कुल बेजान थी। बावजूद इसके मुकेश कुमार ने जो विकेट झटके वह उनकी प्रतिभा को दर्शाता है। हालांकि टेस्ट मैच बेनतीजा रहा था। लेकिन मुकेश के इस परफॉर्मेंस ने टेस्ट मैच में भी जान डाल दी थी।गोपालगंज के युवा आकाश कुमार ने बताया कि कैसे रात भर जग कर वे भारत और वेस्टइंडीज का मैच देख रहे थे। मुकेश के बॉलिंग की बारी आई और जब मुकेश कुमार ने अपने इस पहले मैच विकेट झटके तब वे बेड से उछल पड़े थे। इस परफॉर्मेंस से उनके और गोपालगंज के युवाओं में जोश भर दिया है। आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि जब मुकेश कुमार बॉलिंग के लिए आए और जब उन्होंने विकेट झटके थे तो वह एक रोमांचकारी पल था। मुकेश जब बॉलिंग के बाद बैटिंग करने के लिए भी आए वह भी रोमांचकारी पल था। हालांकि मुकेश बैटिंग में मुकेश को सिर्फ एक ही बॉल खेलने का मौका मिला। बहरहाल मुकेश कुमार के इस प्रतिभा ने सात समंदर पार भी गोपालगंज का नाम रोशन किया है। वहीं यहां के युवाओं में भी एक जोश भर दिया है।Mukesh Kumar: मेरा सपना सच हो गया, पहले टेस्ट विकेट पर विराट कोहली के रिएक्शन से हैरान थे मुकेश कुमार