प्रोविडेंस: वनडे विश्व कप करीब ही है जिसे देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को खेल के इस प्रारूप के अंतिम ओवरों में कम से कम 45-50 गेंद खेलने के लिए कहा है। हालांकि इसमें उनका रिकॉर्ड सामान्य है और उन्हें ‘इसे स्वीकार करने में कोई शर्म की बात भी नहीं’ लगती है।वनडे में मेरे आंकड़े बहुत खराब हैं- सूर्यकुमार यादववेस्टइंडीज पर तीसरे टी20 मैच में 44 गेंद में 83 रन की आक्रामक पारी की बदौलत भारत को सात विकेट से जीत दिलाने के बाद इस बल्लेबाज ने 50 ओवर के खेल में अपने खराब रिकॉर्ड को स्वीकार किया। इस जीत से भारतीय टीम पांच मैच की सीरीज में बनी हुई है। सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘वनडे में मेरे आंकड़े बहुत खराब हैं और इसे स्वीकार करने में कोई शर्म भी नहीं है। ईमानदार होना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि आपका रिकॉर्ड हर कोई जानता है। ’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए अपने प्रदर्शन के बारे में ईमानदार होना महत्वपूर्ण है। लेकिन सबसे अहम है कि आप इसे कैसे सुधारते हो। ’रोहिस शर्मा और राहुल द्रविड़ ने दी खास सलाहकप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें इस प्रारूप में ज्यादा खेलने की सलाह दी है। सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘रोहित और राहुल सर ने मुझे कहा कि इस प्रारूप में मैं ज्यादा नहीं खेलता हूं तो आपको इसमें ज्यादा खेलना चाहिए और इसके बारे में सोचना चाहिए। ’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप अंतिम 10-15 ओवर में बल्लेबाजी कर रहे हो तो सोचो कि आप टीम के लिए क्या कर सकते हो। हम तुमसे सिर्फ यही चाहते हैं कि 45-50 गेंद खेलो, अगर आपको 15-18 ओवर तक बल्लेबाजी करने को मिल रहा है तो अपना नैसर्गिक खेल खेलो। अब यह मेरे हाथ में है कि इस जिम्मेदारी को मौके में कैसे तब्दील करूं।’भारत के साथ पाकिस्तान नहीं, यह टीम खेलेगी वर्ल्ड कप फाइनल, अतुल वासन की भविष्यवाणीवनडे सीरीज में फ्लॉप रहे सूर्यवेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने तीन मैचों में 19, 24 और 35 रन की पारियां खेलीं। अभी तक सूर्यकुमार ने 26 वनडे खेले हैं और 24.33 के औसत से 511 रन बनाये हैं जो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय के 45.6 औसत से काफी दूर है। उन्होंने 2023 में 10 वनडे खेले हैं और महज 14 रन के औसत से रन जुटाए हैं।वनडे फॉर्मेट को बताया SKY ने बताया सबसे चुनौतीपूर्णसूर्या ने आगे अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया कि वह काफी ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलते हैं और यह एक आदत सी बन चुका है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वनडे सबसे ज्यादा चैलेंजिंग फॉर्मेट है। सूर्यकुमार ने कहा, ‘हमने काफी टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं इसलिये यह एक आदत बन चुकी है। हम टी20 नियमित रूप से खेलते हैं और हमें बस इस चीज की जरूरत है कि हम मैदान पर खुद को अभिव्यक्त कर पायें। लेकिन हम ज्यादा वनडे नहीं खेले और वनडे सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण प्रारूप है। ’स्टार बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘ऐसा इसलिए है क्योंकि आपको परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करनी होती है। उदाहरण के तौर पर अगर विकेट जल्दी गिर जाते हैं तो आपको क्रीज पर ज्यादा समय बिताना चाहिए (टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना चाहिए), फिर एक गेंद में एक रन बनाओ और अंतिम में टी20 मुकाबले की तरह खेलो। अब टीम प्रबंधन ने मुझे इस प्रारूप के बारे में जो कुछ कहा है, मैं उसे सिर्फ वनडे में लागू करने की कोशिश कर रहा हूं। कुछ समय लो, टीम की जरूरत के हिसाब से खेलो और फिर अंत में अपना नैसर्गिक खेल दिखाओ। मैं बस टीम प्रबंधन की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। ’IND vs WI: लौट आया है सूर्या का तूफान, तिलक ने दिखाया क्यों हैं वह खास, तीसरे टी20 में जानें क्या रहा खास WI vs IND: रोहित और विराट के नहीं खेलने का क्या है कारण? हार्दिक पंड्या ने बताई इनसाइड स्टोरी WI vs IND 1st T20: भारत आज वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरते ही बनाएगा धांसू रिकॉर्ड, सिर्फ पाकिस्तान ही कर सका है ऐसा