नई दिल्ली ओपनर इविन लुइस (Evin Lewis) की विस्फोटक पारी के बाद पेसर शेल्डन कॉट्रेल और आंद्रे रसल (Andre Russell) की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया (WI v AUS 5th T20) को चौथे टी20 में 16 रन से हरा दिया। इसके साथ मेजबान विंडीज ने 5 मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली। विंडीज की ओर से रखे गए 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान कंगारू टीम 9 विकेट पर 183 रन ही बना सकी। उसकी ओर से कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि मिशेल मार्श 30 रन बनाकर आउट हुए। मैथ्यू वेड ने 18 गेंदों पर 26 वहीं एंड्रयू टाइ ने 8 गेंदों पर 15 रन बनाए। मिशेल स्वीप्सन 14 रन पर नाबाद लौटे। विंडीज की ओर से कॉट्रेल और रसेल ने एक समान तीन-तीन विकेट निकाले वहीं हेडन वॉल्श ने एक विकेट चटकाए। लुइस ने खेली 79 रन की धुआंधार पारी इससे पहले विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। विंडीज की ओर से ओपनर इविन लुइस ने 34 गेंदों पर सर्वाधिक 79 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के लगाए। लुइस ने आंद्रे फ्लेचर के साथ पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने दूसरे विकेट के लिए क्रिस गेल के साथ 43 रन की साझेदारी की। विंडीज ने 8 विकेट पर 199 रन बनाए लुइस ने लेंडल सिमंस के साथ तीसरे विकेट पर 41 वहीं पूरन के साथ चौथे विकेट पर 44 रन जोड़े। कप्तान निकोलस पूरन 31 रन बनाकर आउट हुए वहीं क्रिस गेल और लेंडल सिमंस ने 21-21 रन का योगदान दिया। विंडीज की टीम ने 8 विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एंड्रयू टाइ ने 3 जबकि एडम जांपा और मिशेल मार्श ने दो दो विकेट चटकाए। एक विकेट स्वीप्सन के खाते में गया।