नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम को भारत पर जीत के लिए बधाई दी है। रविवार, 24 अक्टूबर को पाकिस्तान ने भारत को दुबई में खेले गए मैच में 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने भी टीम के शानदार खेल के लिए खुशी जाहिर की। पाकिस्तान ने सुपर 12 के अपने पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराया। यह वर्ल्ड कप में पहला मौका था जब पाकिस्तान ने भारत को मात दी। इससे पहले हुए 12 मैचों में भारतीय टीम ही जीती थी। 1992 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तानी टीम और खास तौर पर बाबर आजम, जिन्होंने आगे बढ़कर टीम की अगुआई की, को बधाई। इसके साथ ही शानदार प्रदर्शन करने वाले रिजवान और शाहीन अफरीदी को भी बधाई। देश को आप पर गर्व है।’रमीज राजा, जिन्हें हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का अध्यक्ष बनाया गया है, भी टीम की जीत से काफी खुश नजर आए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अलहमदुलिल्लाह… यह पहली जीत है, सबसे शानदार लेकिन याद रखिए सफर शुरू हो गया है.. सभी पाकिस्तानियों के लिए गर्व का लम्हा है और लड़कों का शुक्रिया जिन्होंने लुत्फ उठाने के लिए यह लम्हा दिया।’पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में हार का सिलसिला तोड़ते हुए रविवार को जीत हासिल की। उसने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को सात विकेट पर 151 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने बिना कोई नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 68 और रिजवान ने 79 रन की पारी खेली। पाकिस्तान ने 13 गेंद बाकी रहते मुकाबला जीत लिया।