नई दिल्ली: पाकिस्तान के पास समय-समय पर एक से बढ़कर एक बल्लेबाज आते रहे हैं। मौजूदा दौर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का है तो लिस्ट में एक और खिलाड़ी शामिल होने जा रहा है। उस खिलाड़ी का नाम है सऊद शकील। शकील ने कोलंबो में चल रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के लिए पहली पारी में 57 रनों की पारी खेली। इस पारी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है, जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की थी।अब्दुल्ला शफीक के 201 रनों पर आउट होने के बाद सलमान आगा शतक जड़ा। दूसरी ओर, सऊद शकील ने 57 रनों की पारी खेली और 146 सालों के टेस्ट इतिहास का सबसे अनोखा रिकॉर्ड बना डाला। 27 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक सभी 7 मैचों में अपना छठा टेस्ट अर्धशतक बनाया। इसके अलावा उन्होंने एक शतक और एक दोहरा शतक लगाया है। इस तरह अपने सभी 7 मैचों में 50 से अधिक (किसी न किसी एक पारी में फिफ्टी प्लस स्कोर) का स्कोर किया है।सऊद शकील ने किस मैच में कितने रन बनाएपहला टेस्ट: 76दूसरा टेस्ट: 63 और 94तीसरा टेस्ट: 53चौथा टेस्ट: 55*5वां टेस्ट: 125*छठा टेस्ट: 208*7वां टेस्ट: 57टूटा महान सुनील गावस्कर का रिकॉर्डइसके साथ ही शकील ने महान सुनील गावस्कर, बेसिल बुचर, सईद अहमद और बर्ट सटक्लिफ को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अपने पहले छह मैचों में से प्रत्येक में पचास या अधिक रन बनाए थे। मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के पहले दोहरे शतक और आगा सलमान के नाबाद 132 रनों ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को पाकिस्तान को बॉक्स सीट पर पहुंचा दिया। उसने 5 विकेट के नुकसान पर 576 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की।उल्लेखनीय है कि सऊद शकील, भारतीय महान बल्लेबाज विराट कोहली के फैन हैं। उन्होंने 2019 में एक ट्वीट करते हुए कहा था कि वह विराट कोहली को फॉलो करते हैं। कोहली जिस तरह से रन बनाते हैं यह उन्हें पसंद है। SL vs PAK: पाकिस्तान को मिल गया बाबर आजम से भी खतरनाक बल्लेबाज, वर्ल्ड कप में कांप जाएंगे गेंदबाज!SL vs PAK, 2nd Test: अब्दुल्ला शफीक के दोहरे शतक से पाकिस्तान ने कसा श्रीलंका पर शिकंजा, आगा सलमान ने भी ठोका शतक SL vs PAK: रोमांचक मैच में जीता पाकिस्तान, 83 रन बनाने में भी नानी याद आ गई, आखिरी दम तक लड़ा श्रीलंका