नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम शानदार फॉर्म में है। उसका संतुलन भी लाजवाब है। टीम का टॉप ऑर्डर दमदार फॉर्म में है और लोअर ऑर्डर ने भी कई मुकाबले जितवाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो उसके पास हर तरह के गेंदबाज हैं। शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ और हसन अली जैसे पेसर हैं तो शादाब खान और इमाद वसीम जैसे स्पिनर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी धीरे-धीरे लय में आ रही है। टीम ने अपने ग्रुप में चार मैच जीते। वेस्टइंडीज को हराकर उसने सेमीफाइनल में जगह पक्की की। अंतिम चार में जगह बनाने के लिए उसे साउथ अफ्रीका से कड़ी चुनौती मिली। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच के बीच तीन मुकाबले फाइनल का टिकट बुक करवा सकते हैं।शाहीन अफरीदी बनाम डेविड वॉर्नरयह इस मैच की सबसे अहम जंग है। कह सकते हैं कि इस पर काफी हद तक मैच का नतीजा निर्भर रह सकता है। अगर अफरीदी अपने स्विंग और रफ्तार से वॉर्नर को जल्दी आउट कर देते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए पाकिस्तान से निपटना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। पाकिस्तान की टीम का आक्रमण संतुलित है और शुरुआती सफलता उसे काफी खतरनाक बना सकती है। एडम जंपा और फखर जमांपाकिस्तान के बैटिंग कोच मैथ्यू हेडन ने कहा है कि इस जंग को जीतने वाला मैच में बढ़त बना लेगा। लेग स्पिनर एडम जंपा अच्छे फॉर्म में हैं। उनकी फिरकी दम दिखा रही है। लेकिन समस्या यह है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण में वह इकलौते स्पिनर हैं। वहीं दूसरी ओर जमां पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम के टॉप ऑर्डर में इकलौते बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। अगर जमां जम्पा पर भारी पड़ जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल हो सकती है। जोश हेजलवुड बनाम बाबर आजममैच पर नियंत्रण बनाने के लिए जरूरी है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को काबू करे। बाबर आजम का विकेट जल्दी लेना जरूरी है। ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने आईपीएल की अपनी अच्छी फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी रखी है। अगर हेजलवुड पाकिस्तानी कप्तान को जल्दी आउट कर देते हैं तो मिडल-ऑर्डर पर दबाव बनाया जा सकता है।